शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पत्र जारीकर्ता अधिकारी नाम,पदनाम और फोन नम्बर भी लिखें-निकुंज कुमार श्रीवास्तव

 रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर  । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों से शासन एवं संचालनालय आने वाले पत्रों में जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ ही अधिकारी का नाम, पदनाम, फोन नम्बर एवं ई.मेल एड्रेस भी लिखा जाय। इससे संबिंधित अधिकारी से संपर्क करने में सुविधा होगी। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी किये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...