बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने किया शहर में भ्रमण, देखे विकास कार्य

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। नगरीय प्रशासन आयुक्त  निकुंज कुमार श्रीवास्तव आज ग्वालियर प्रवास पर आए। ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्होंने शहर में भ्रमण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों का लाभ आम जनता को समय पर मिले तो उसकी उपयोगिता बहुत बढ़ जाती है। 

नगरीय प्रशासन आयुक्त  निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सिटी सेंटर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का अवलोकन किया तथा आम जनों से भी चर्चा की। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं नियमित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वार्ड स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 

इसके पश्चात नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने सागर ताल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया तथा निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि आवासों का कार्य एवं आवंटन शीघ्र पूर्ण करें जिससे आमजन यहां आकर निवास कर सकें। 

वही जलालपुर में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा , अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...