गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

कोरोना टीकाकरण के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्‍थान पर

मध्‍य प्रदेश में अब तक 5 लाख 99 हजार स्वाथ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीके का पहला डोज लग चुका है

भोपाल। इस वक्‍त देशभर में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चल रहा है और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के बाद अब दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। अब तक टीकाकरण के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश में कुल पंजीकृत हितग्राहियों में अब तक 68 फीसद को टीका लगाया जा चुका है, जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 99 हजार स्वाथ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीके का पहला डोज लगाया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने टि्वटर के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन 18 व 19 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 20 फरवरी को मॉपअप राउंड होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...