सोमवार, 22 मार्च 2021

एक वर्ष में शिवराज सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को बनाये रखा है- मुकेश चौधरी

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। एक वर्ष पहले कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की बागडोर फिर से संभाली थीं और उन्होंने इस अवधि में न  केवल प्रदेश में विकास कार्य तेज किए, बल्कि उन जनहितैषी योजनाओं को फिर से शुरू कियाए जिन्हें कमलनाथ की सरकार ने बंद कर दिया था। 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने केवल लुभावने वादे किए, लेकिन अमल किसी पर नहीं किया और लोगों को भ्रमित किया। यह बात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चौधरी  मुकेश चतुर्वेदी ने आज प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस से चर्चा में व्यक्त किये। 

प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया और देश के साथ मप्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था, उस समय उसकी रोकथाम करने की बजाय कमलनाथ एवं उनकी सरकार इंदौर में आइफा अवार्ड की तैयारियों में व्यस्त थे और जनहितैषी योजनाओं पर उनका ध्यान नहीं था। मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि कमलनाथ सरकार बदले की भावना से प्रदेश में काम कर रही थी। उन्होंने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करवा दिया था, और भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठनों को निशाना बनाने की राजनीति शुरू कर दी थी । 

मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तो कमलनाथ सहित उनके नेताओं ने लोक लुभावन वादे किए, लेकिन सरकार बनते ही वह सभी वादों को भूल गए। उनकी घोषणा कि किसानों के दो लाख रुपए के ऋण माफ करेंगे किसानों का ऋण तक माफ नहीं हुुए। बेरोजगार युवकों को चार हजार रुपए का भत्ता नहीं मिला। कुल मिलाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित किया गया। गरीबों को जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना थाए उसको रोक दिया गया। 

अब प्रदेश में फिर से भाजपा के शिवराज सिंह चौहान की सरकार है और इस एक वर्ष की अवधि में मप्र का विकास तेजी से आगे बढ़ा है और सभी वर्गों के कल्याण की योजनाओं को फिर से शुरू किया गया है। खासतौर से गरीब और किसानों का सरकार ने विशेष ख्याल रखा है। चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोरोना संक्रमण का मुकाबला किया और प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता से लेकर इलाज के लिए ऑक्सीजन बेडए आईसीयू बेड के लिए युद्ध स्तर पर काम करके सब सुविधाओं को सरप्लस कर दिया। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को सरकार ने सहायता दी और उन्हें काम भी उपलब्ध कराया। अब कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है और प्रदेश में चार लाख से ज्यादा लोगों को यह वैक्सीन लग चुकी है। इसी प्रकार प्रदेश में अभी तक आयुष्मान कार्ड का लाभ दो करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जा चुका है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, संभागीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार सेन उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...