रविवार, 23 मई 2021

50 लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । श्रीमती सत्यादेवी खुराना स्मृति में आज उपनगर ग्वालियर के सहयोग गार्डन में 150 लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इसके लिये समग्र आईडी एवं मोबाईल नंबर की जांच कर ली गई है। शीघ्र ही कार्ड बनाकर वितरित किये जायेंगे। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर के संयोजक मुकेश जैन ने बताया कि सीएससी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया और इस शिविर का शुभारम्भ व्यवसाई श्री राजपाल खुराना ने किया। म.प्र. शासन द्वारा कोविड इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड निजी अस्पतालों में लागू करने से लोगों में जागरूकता आयी है और प्रिया दास ने 150 लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये। शिविर में श्री के.के. तिवारी, महेन्द्र खुराना, गोपाल गाोयल, वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष यासीन खां मंसूरी, हरी सिंह नरवरिया, कमल पटेल, ओमप्रकाश नामदेव, डाॅ. प्रदीप कश्यप, पंडित राकेश पचैरी, मदनमोहन चतुर्वेदी, कमल राजावत सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...