गुरुवार, 20 मई 2021

मुरैना के नए एसपी बने ललित शाक्यवार

 मुरैना ।  जिले के एसपी सुनील कुमार पांडे का ट्रांसफर भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर कर दिया गया है। उनकी जगह ललित शाक्यवार को नया एसपी बनाया गया है। जिले में जहरीली शराब से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद उन्हें पांच माह पहले ही 21 जनवरी को मुरैना पदस्थ किया गया था। 

21 जनवरी 2021 को सुनील कुमार पांडे को मुरैना एसपी बनाया गया था। मुख्य कारण छैरा व मानपुर गांव में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत होना था। इन मौतों के पीछे शासन ने जिला प्रशासन को लापरवाही का दोषी माना था। उसी वक्त तत्कालीन एसपी अनुराग सुजानियां और तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...