सोमवार, 27 सितंबर 2021

भाजपा प्रत्याशी डा. एल. मुरुगन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

भोपाल।भाजपा प्रत्याशी डा. एल. मुरुगन मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए। केंद्रीय मंत्री डा. एल. मुरुगन को भारतीय जनता पार्टी ने मध्‍य प्रदेश की एक खाली सीट के लिए अपना उम्‍मीदवार बनाया गया है। चुनाव के बाद डा मुरुगन ने कहा कि वे मध्‍य प्रदेश के विकास में अपना हर संभव योगदान देंगे। उन्‍होंने राज्‍यसभा चुनाव में प्रत्‍याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी आलाकमान का आभार माना।उन्‍होंने इस मौके पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्‍य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष वीडी शर्मा का भी धन्‍यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री मद भागवत कथा: सुदामा चरित्र मानव जीवन में हर कठिनाई से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- महंत अयोध्या दास

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज...