गुरुवार, 11 नवंबर 2021

कल शुक्रवार को होगी आंवला बृक्ष की पूजा

आंवला नवमी कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी में विख्यात है।ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस दिन आँवले के वृक्ष की पूजा प्रातः स्नान के बाद वृक्ष के नीचे बैठकर पूर्व दिशा  की तरफ मुख करके पूजा की जाती है और आंवला वृक्ष की जड़ में दूध डालकर चारो तरफ कच्चा सूत लपेट कर दीपक व  कपूर से आरती की जाती है।पश्चात दान देकर ब्राह्मण भोजन कराकर फिर भोजन ग्रहण करना चाहिए।ऐसा करने से नोकरी, रोजगार से धन वृद्धि होकर घर मे सुख, शांति बढ़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री मद भागवत कथा: सुदामा चरित्र मानव जीवन में हर कठिनाई से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- महंत अयोध्या दास

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज...