शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन

प्रभारी मंत्री सिलावट व सांसद शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की अगवानी

ग्वालियर / भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन हुआ। श्री राजनाथ सिंह दोपहर लगभग 1.20 बजे वायु मार्ग से वायुसेना एयरबेस महाराजपुरा पधारे। 

एयरबेस पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रक्षा मंत्री की अगवानी की। पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा तथा सर्वश्री अभय चौधरी, महेन्द्र सिंह यादव व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण रक्षा मंत्री के स्वागत के लिए पहुँचे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री राजेश हिंगणकर व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी सहित वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

महाराजपुरा एयरबेस पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा झाँसी के लिए रवाना हुए। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...