सोमवार, 29 नवंबर 2021

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंगल भवन रिक्त कराने कलेक्टर ग्वालियर को पत्र लिखा

ग्वालियर l केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया  ने रूप सिंह स्टेडियम ग्वा के सामने अनुसूचित जाति आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास के बगल से ग्वालियर में बने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के मांगलिक कार्य सांस्कृतिक कार्य और सामाजिक कार्यों के लिए बने मंगल भवन को इन वर्गों के कार्यक्रमों के देने के लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यालय से रिक्त कराने के लिए कब्जा हटाने के लिए कलेक्टर ग्वालियर को पत्र लिखा l

ज्ञात रहे कि इस संबंध में कसस के प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र द्वारा भारत सरकार के नागर विमानन विभाग के केंद्रीय मंत्री  श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  को ज्ञापन सौंपा था इस ज्ञापन पर से कलेक्टर ग्वालियर को पत्र लिखा गया है जिसकी प्रतिलिपि श्री सिंधिया जी ने संघ को भी उपलब्ध कराई गई है साथ ही पत्र में इसका भी उल्लेख किया गया है की की गई कार्यवाही से कलेक्टर संघ को भी अवगत कराएं l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दिग्विजय सिंह का झूठ भी सच और सच भी झूठ है

  मप्र के पू्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उर्फ़ दिग्गी राजा को सुर्खियों में रहना खूब आता है. इन दिनों जब कांग्रेस हाईकमान मप्र में नये सिरे स...