गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

आनंद नगर में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर। गुरुवार सुबह बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर में तड़के ही जिम संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपितों ने जिम संचालक को 5 गोलियां मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से लेकर अभी तक पुलिस चुप्पी साधे हुए है। शव को पीएम हाउस ले जाया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक जिम संचालक व प्रापर्टी डीलर पप्पू राय आनंद नगर में अपने गुरुवार तडके अपने घर के सामने टहल रहे थे। तभी चार पांच बदमाश आए और उन पर फायरिंग करने लगे। बताया जाता है कि आरोपितों ने पांच से छह राउंड गोली चलाई। पप्पू राय को भी 5 गोलियां लगना बताया जा रहा है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि पप्पू राय की हत्या किन लोगों ने और किस वजह से की है।

हत्या के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है। पप्पू राय का प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पहले भी उन पर फायरिंग हो चुकी थी। लेकिन उस समय वह बच गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह आरोपितों ने मौका लगाकर पप्पू पर फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आनंद नंगर में सनसनी फेल गई। लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच शुरू कर दी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...