रविवार, 4 दिसंबर 2022

शहीद कैप्टन उपमन्यु के शाहदत दिवस 7 दिसंबर को

शहीद उपमन्यु पार्क रुपसिंह स्टेडियम के पास प्रातः 10.30 बजे से होगा कवि सम्मेलन

शहीद कैप्टन स्मृति सिंह सेवा संस्थान के सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया की ग्वालियर का यह लाडला सपूत सोपोर कश्मीर मे 22रायफल रेजिमेंट के कैप्टन उपमन्यु सिंह 7 दिसंबर 2010 को आंतकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे

ग्वालियर के लाडले सपूत विक्रयकर के सयुंक्त आयुक्त श्री मोहनलाल जी जाटव के नाती थे इनके पिता उदयवीर सिंह उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी थे मां श्रीमती सुमन सिंह शहीद उपमन्यु मार्ग पर पटेल नगर मे निवास करती है

2022 मे 13वा शाहदत दिवस है इस अवसर पर शहीद कैप्टन उपमंन्यु सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष शहीद को नमन के लिए एक कार्यक्रम रख कर शहीद की कुर्बानी को याद किया जाता है

शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह स्मृति सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती सुमनसिंह सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल के अलावा आशीष अग्रवाल अंकुर अग्रवाल ब्रजेश भारती आशुतोष अग्रवाल अभिषेक गोयल (सन्नी) संजय अग्रवाल नरेन्द्र मंगल रोशन गाबरा दिनेश जैन उदयन सिंह प्रवीण गुप्ता संतोष जैन श्याम अग्रवाल मोहित वर्मा नीरज जैन सम्भव जैन आदि ने शहर वासियो से अपील की है की वह 7 दिसम्बर को अवश्य पधारे और कवि सम्मेलन के साथ शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद परिवार को संबल देते हुए उनकी देश भक्ति को नमन करे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...