शनिवार, 24 दिसंबर 2022

भोपाल से लौटकर सीधे ग्वालियर के किलागेट चौराहे का निर्माणाधीन विकास कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर



ग्वालियर / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर राजधानी भोपाल से लौटकर उप नगर ग्वालियर के निर्माणाधीन विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर रेल मार्ग से शनिवार 24 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे ग्वालियर पहुंचे और किलागेट पर चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। 

इस दौरान किलागेट में गजक बना रहे मजदूरों को श्रम करते देख वे स्वयं उनकी मदद की एवं गजक कूटी और ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने घासमंडी क्षेत्र में सड़क पर सर्दी में जल रहे अलावा पर उपस्थित जन समूह से बैठकर चर्चा की तथा उनके साथ चाय भी पी। 

इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने घासमंडी की विभिन्न गलियों, आऊ खाना, कोटेश्वर कॉलोनी में सड़क, पेयजल, विधुत व्यबस्था का निरिक्षण किया और जनता की समस्याओं का निराकरण मोंके पर ही किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर क्या है उपराष्ट्रपति धनकड के इस्तीफ़ा का सच

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में सेहत का हवाला दिया है. जबकि सोमवार को मानसून सत्र के पहला...