मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

सुशासन सप्ताह के तहत जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने तत्काल किया समस्या का निराकरण

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित

शासन के निर्देशानुसार निवाड़ी जिले में 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह के दौरान प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह मनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने अपर कलेक्टर एसके अहिरवार तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर  भटनागर ने तत्काल किया समस्या का निराकरण
जनसुनवाई के दौरान ग्राम लक्ष्मणपुरा जिला निवाड़ी निवासी दिव्यांग खेमराज द्वारा पीडीएस दुकान से राशन नहीं मिलने पर कलेक्टर  भटनागर को आवेदन पत्र दिया, जिस पर कलेक्टर भटनागर ने प्रभारी डीएसओ सरिता अग्रवाल को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। डीएसओ सरिता अग्रवाल द्वारा जांच करने पर दिव्यांग खेमराज के पात्र पाये जाने पर उन्हें तत्काल पात्रता पर्ची प्रदान की। तत्काल समस्या का निराकरण होने पर खेमराज ने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।    
जनसुनवाई में 25 आवेदनों पर हुई सुनवाई
जनसुनवाई में आज आमजन से प्राप्त 25 आवेदनों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में प्राप्त पेंशन, उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त नहीं होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा दिव्याग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी के भविष्य निधि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर क्या है उपराष्ट्रपति धनकड के इस्तीफ़ा का सच

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में सेहत का हवाला दिया है. जबकि सोमवार को मानसून सत्र के पहला...