ग्वालियर 22 अप्रैल / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्रामीण जिला ग्वालियर ने 16 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री महोदय को आदिम जाति कल्याण विभाग गवालियर के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं प्रभारी संभागीय उपायुक्त संभाग ग्वालियर को जांच में दोषी होने के उपरांत भी आज तक निलंबित नहीं किया गया है निलंबित करने छात्रवृत्ति में अरबों रुपए का घोटाला करने वाले शासन से स्वीकृत छात्रावासों को चालू नहीं करने मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति से रियाद वासियों को और दलितों को जातिगत भावना से परेशान करने दलित आदिवासी विरोधी मानसिकता का कार्य करने सहरिया को लोन के नाम पर दिए गए अनुदान में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले वास्तविक सहरिया को तो लोन दिया ही नहीं गया जिसकी जांच 2009 से की जाए सहरिया की जमीनों पर भूमाफिया के अतिक्रमण को हटाने गलत तरीके से दिए गए प्रभार को उपरोक्त अधिकारियों से हटाने प्राचार्य को संभाग के अथवा मध्यप्रदेश के किसी भी विद्यालय में रिक्त प्राचार्य के पद के लिए कार्यमुक्त करने सहरिया भाषा शिक्षकों को नियमित करने 4 माह से लंबित वेतन देने जांच में दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति में करोडों रुपए का घोटाला करने की जांच जांच दल गठित करके जांच से पूर्व उपरोक्त दोनों अधिकारियों को पदों से हटाने महिलाओं को पोषण आहार की राशि दिलाने वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को पट्टे दिए जाने आदि की मांगों को लेकर पत्र दिया गया था जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव को कार्रवाई के लिए भेजा है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण अनुसूचित जाति मोर्चा जिला ग्वालियर के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण आदिवासी ने बताया कि यदि इन दोनों अधिकारियों को शीघ्र ही प्रभार से नहीं हटाया गया और इनको निलंबित कर विभागीय जांच नहीं की गई और जो कई वर्षों से ज्ञापन पत्र आवेदनों पर कार्रवाई नहीं की गई है यदि 5 दिन में कार्यवाही नहीं की गई तो हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के कई संगठनों के साथ धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण आदिवासी ने शासन-प्रशासन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है की वर्ष 2019 से जितने भी आवेदन ज्ञापन जिला कार्यालय संभाग कार्यालय और शासन में लंबित हैं उन पर शीघ्र कार्रवाई करें I
Featured Post
18 मई 2025, रविवार का पंचांग
आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...
.jpg)
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग वन अपराधों के...
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...
-
*सूर्योदय :-* 05:33 बजे *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उ...
-
ग्वालियर 12 मई । नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने सोमवार को चंबल से पानी लाने की योजना में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा नि...
-
पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नृशंस हत्याकांड के बाद जबाब में भारत की ओर से किए गए आपरेशन सिंदूर और तीन दिन बाद हुए सीजफायर के बीच एक ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें