शनिवार, 17 मई 2025

बम्होरी कला में लाइट न होने से ग्रामीण गर्मी में जीने को है मजबूर

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला इन दिनों अंधेरे में दिन गुजारने के लिए मजबूर है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इन दिनों बम्होरी कला में कई महीनो से लाइट नहीं आ रही है गांव के आसपास करीबन तीन-चार ट्रांसफार्मर आज से करीबन 4 से 6 महीने पहले ही जल चुके थे जो अभी तक के ट्रांसफार्मर बदले नहीं गए हैं वहीं लोगों को अंधेरे में एवं गर्मी में दिन गुजरते के लिए मजबूर हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग 2 किलोमीटर दूर से डोरी लगा करके घर में लाइट ला रहे हैं जिससे मोबाइल चार्ज हो सके ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई महीनो से लाइट न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े बुजुर्ग आए दिन उनकी तबीयत खराब हो रही है जिसका कारण है लाइट ना आना गर्मी इतनी जोर से पड़ रही है कि दिन रात निकालना बहुत मुश्किल होता है बम्होरी कला के खुशीपुरा मोहल्ला के हनुमान मंदिर वाला ट्रांसफार्मर और खुशीपुरा के हरदीला मोहल्ला एवं बम्होरी कला के हटवारा मोहल्ला का ट्रांसफार्मर कई महीनो से जला हुआ पड़ा है वहीं लाइनमैन से कहा जाता है तो उनका कहना होता है कि पहले हम लोगों को खर्चा पानी दो उसके बाद ही हम लाइट ठीक करेंगे।

और वही ग्रामीणों ने एक आरोप और लगाया है कि जो मीटर रीडर कर्मचारी है वह एक जगह बैठकर के मनमानी करके ग्रामीणों के बिल प्रिंट करता है जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है ग्रामीणों की शासन प्रशासन से एक ही मांग है कि गर्मी का मौसम चल रहा है जिसके कारण शासन प्रशासन बम्होरी कला की ओर ध्यान दें और ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदलवाने का कष्ट करें जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...