मंगलवार, 5 अगस्त 2025

भक्त के वश में है भगवान : मुकेश पचौरी महाराज

 


हिंडोला झुला उत्सव मे श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ, सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बडी शाला में

अबसर पर पूरन बैराठी पीठाधीशुर स्वामी राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री मद भागवत कथा में श्री मुकेश पचौरी महाराज  ने प्रभु हमेसा अपने भक्तो के वश में रहते है प्रभु का एक नाम दीन बंधू की कहाँ गया है प्रभु के दीन बंधू नाम को सिद्ध करने के किय सुदामा जी के सुन्दर चरित का वर्णन किया श्री महाराज जी ने वताया की श्री शुकदेव जी ने जितने  सम्मान ओर विश्लेषण के साथ उनका नाम लिया उतना किसी ओर के लिए नहीं लिया 

हम यह कहते की प्रभु ने सुदामा जी का बहुत सम्मान किया पर यह सोचना चाहिए की  प्रभु में सुदामा जी के त्याग ओर समर्पण का सम्मान किया है आज के जीव के पास सब कुछ होने पर भी उस के अंदर संतुष्टि नहीं है पर सुदामा जी के घर में खाने को अन्न नहीं पहन ने को वस्त्र नहीं रहने को छत नहीं फिर भी उन के भीतर परम सांतोष है पर आज के जीव के भीतर सांतोस नहीं है इस लिए सब कुछ होने पर भी शांति का अनुभब नहीं कर पाता इस लिए हमें कथा से हमें यह सीखना है की जीवन में सांतोष होना जरुरी है तभी प्रभु की कृपा होगी   कथा में श्री मन महाराज जी ने कहाँ की हमारा मन बड़ा चंचल है इस चंचल मन को प्रभु के चरणों में समर्पित कर देना चाहिए मन को प्रभु चरणों में लगाने के तीन साधन बताय विशवास सम्बन्ध ओर समर्पण प्रभु के प्रति हमारा सम्पूर्ण समर्पण होना चाहिए यही सच्ची भक्ति है  एवं कथा के विश्राम में गुरु की महिमा का वर्णन किया जीवन में गुरु बहुत ही जरुरी है गुरु ऐसा होना चाहिए की जो हमें संसार चक्र से निकल कर परमात्मा से मिला दे कथा के विश्रम में शुकदेव जी का पूजन किया गाय ओर सुंदर भजनो की प्रस्तुति के भक्तो को झूमने पर विवस कर दिया ओर कथा कृष्ण सुदामा जी की सुन्दर झांकी का दर्सन किया यज्ञ हवन से देवता प्रसन होते है ओर प्रकृति सुद्ध होती है सिद्ध पीठ श्री गंगा दास जी की साला में के अबसर पर पूरन बैराठी पीठधीशुर स्वामी रामसेवक दास जी महारज ने बताया की की किसी भी धार्मिक कार्य की पूर्णता हवन के द्वारा ही सम्पन होती है विगत सात दीन के चल रही भागवत कथा का विश्राम हवन के साथ हुआ महाराज जी ने बताया की हवन करने से देवता तो प्रसन होते ही है उस के साथ प्रकृति भी भी सुद्ध होती हवन की सुगन्धि से अनेक रोगो का नास होता है जल वायु पवित्र हो जाती सिद्ध पीठ में कारिक्रम के आचार्य श्री राम चन्द्र दास जी ने  पुरे बिधि बिधान से वेद मंत्रो का उच्चारण करते हुए हवन कराय हवन के की पूर्ण आहुति में पूज्य महंत स्वामी रामसेवक दास जी महाराज इस अवसर पर संत श्री राम दास जी श्री दास जी संत श्री उड़िया बाबा श्री भुवनेश वैण्णव मुरल

श्रीवास्तव राजू कंकर सुनील कंकर अमित शर्मा 


हिंडोला झूला उत्सव 27 जुलाई झूला तीज से आरंभ हुआ,  हजारों की संख्या मे भक्तों ने  नीत्य झूला के दर्शन कर झूला झूलाया व आशिर्वाद प्राप्त कीए हिंडोला झूला उत्सव समापन मे पूरण वैराठी  पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक रामसेवक दास जी ने बडी शाला  के सभी भक्तों को आशिर्वाद देकर कहा की हिंडोला झूला उत्सव हमारे बडी शाला की परंपरा मे शामील है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...