रविवार, 3 मई 2020

कल से मोबाइल-लैपटॉप की ऑनलाइन बिक्री, रेड जोन में नो-डिलीवरी

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदना चाह रहे हैं तो आपका यह इंतजार कल से खत्म होने वाला है. क्योंकि केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 4 मई से गैर-जरूरी चीजों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है केन्द्र सरकार ने 4 मई यानी कल से Amazon, Flipkart, Paytm Mall समेत सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन ये अनुमति केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों के लिए है.अगर आप इलाका ग्रीन या ऑरेंज जोन में है तो आप 4 मई से मोबाइल, लैपटॉप समेत दूसरे सामान भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. सरकार ने 4 मई से इन चीजों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

  28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के  आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में जप्त किए गए दो ट्रैक्टर  बीट कछोरा ...