मंगलवार, 8 जुलाई 2025

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया 

थाना चंदेरा अंतर्गत आरोपी द्वारा पुरानी बुराई पर से मृतक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की गई थी नृशंस हत्या

घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों की 4 पुलिस टीमें की गई थी गठित

घटना विवरण

दिनांक 05.07.25 से 06.07.25 के दरमियानी रात  को थाना चंदेरा अंतर्गत गौंड बाबा की पाठलूईया की चौतरिया पर ग्राम विजयपुर निवासी अखलेश कुशवाहा पिता गोला कुशवाहा उम्र 35 वर्ष का शव किसी धारदार हथियार से सर काटकर रखा हुआ था जिस पर थाना चंदेरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं थाना चंदेरा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना ,पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया ।

*पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में उक्त घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लिधोरा,चंदेरा,बम्होरी कला ,चौकी प्रभारी जेवर,कनेरा की 04 पुलिस टीमें गठित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

खुलासा


🔸*तरीक़ा ए वारदात*- 

आरोपी एवं मृतक दोनों पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर बैठकर बीड़ी गांजा पी रहे थे एवं बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद करने लगे जिस पर आरोपी ने मृतक अखलेश के पीछे से गर्दन पर कुल्हाड़ी से 03 बार प्रहार कर उसके शरीर से सर अलग होने पर,सर उठाकर पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर रख दी थी ।

पुलिस कार्यवाही

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक से निरंतर निर्देश प्राप्त कर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया एवं संदेहियों से कड़ी पूछताछ की गई । इसी क्रम में दिनांक 08/07/2025 को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर में दबिश देकर संदेही संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूँछताँछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।



🔸*घटना का कारण*- 

घटना के पूर्व मृतक एवं आरोपी द्वारा बीड़ी गाँजा पीने के द्वारान निम्न कारणों से विवाद हुआ-

1.आरोपी की पत्नी का बिगत पंचायत चुनाव में प्रत्यासी होना जिसमें मृतक के द्वारा आरोपी के पक्ष में प्रचार न करना 2.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गाय का सींग तोड़ना 

3.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गर्भवती गाय एवं गाय के गर्भ के बच्चे को मारना

 

उपरोक्त पुरानी बुराई पर से वाद विवाद होने लगा ,जिस पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर घटना कारित की गई ।


🔸 *आरोपी का नाम*- संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर 


🔸*जप्त मशरूका*- घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं आरोपी के रक्तरंजित कपड़े 


🔸 *गिरफ्तारी एवं जप्ती स्थल*-  सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर 


🔸*सराहनीय भूमिका* - 

उक्त सफलता में थाना प्रभारी लिधौरा निरी. बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया, थाना प्रभारी चंदेरा उनि. रश्मि जैन, थाना प्रभारी बम्हौरीकला उप निरी. नीतू खटीक , चौकी प्रभारी कनेरा उनि. आकाश रूसिया, चौकी प्रभारी जेवर स.उ.नि. रेवाराम गौङ,उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि, करनसिंह, सउनि. रेवाराम, प्र.आर. 283 बृजेश शर्मा, प्र.आर. 192 धनश्यामदास खटीक, प्र.आर. 156 शैलेन्द्र सिंह , आर. 170 काशीराम, आर. चालक 350 राजकुमार, आर. 465 नरोत्तम झा, आर. 446 सुनौल, आर. 518 जितेन्द्र राजपूत, आर. 393 धीरेन्द्र, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर. 729 वीरन्, आर. 62 अरुण, आर. 429 हदेश, आर. 711 मोहित, आर. 632 रूपेश, आर. 124 भारतेन्द्र, आर. 142 राजेश, आर. 217 बृजेश, म.आर. 423 अंकिता, म.आर. 497 सुनीता, म. आर. 432 रुचि, आर. 437 जितेन्द्र, आर. चा. 389 बृजप्रताप, आर. 559 अवधेशा, आर. 725 सुनील, आर. 534 रजत दांगी, आर. 138 ललित, आर. 702 अजय , आर. अभिनेष, अवध चौरसिया, कृष्णकुमार, सतीष की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

आलपुर वन क्षेत्र के आरक्षित कक्ष क्रमांक 270 में 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार बेदखली की कार्यवाही जारी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- जतारा क्षेत्र में हर वर्ष वर्षा ऋतु में वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर नया अवैध अतिक्रमण करने के प्रयास के साथ पुराने अतिक्रमण को को बढ़ाने का प्रयास संगठित होकर किया जाता है, जिसकी रोकथाम के लिए वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला हमेशा 24 घंटे मुस्तैद होकर बेदखली का कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में लगातार कर रहा है। इसी के तारतम्य में दिनांक 08/07/2025 को आलपुर बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा संगठित होकर पुराने अतिक्रमण के साथ नए अतिक्रमण को करने के प्रयास में जुताईं,बखराई के साथ साथ झोपडी और पक्का निर्माण किया जा रहा था,जिसकी भनक वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को लगने पर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से बीट आलपुर के आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर एफ 270 में 20 हैक्टर वन भूमि पर अतिक्रमण बेदखली करते हुए सुरक्षित कराया गया जिसके बाद चारों तरफ से सीपीटी और बड़े बड़े गड्ढे और खाई खोदकर कटीले प्रजाति की बुवाई की गई।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला मौजूद रहा।

9 जुलाई भारत के लिए निर्णायक दिन होगा

दुनिया के लिए हो या न हो लेकिन भारत के लिए 9जुलाई 2025 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसी तारीख को भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड डील होना है और इसी तारीख को भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ पटना में जन आंदोलन का श्रीगणेश भी होना है. इन दोनों घटनाओं का असर भारत की राजनीति और विदेशनीति पर पडने वाला है.

अब तक हम सब 9जुलाई का दिन   इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए जाना जाता है। इस दिन 1875 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई थी, जो एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है. इसके अलावा, 1925 में भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और निर्देशक गुरु दत्त का जन्म हुआ था.9 जुलाई को ही 1938 में, अभिनेता संजीव कुमार का भी जन्म हुआ था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को अपनी सशक्त अभिनय से समृद्ध किया. 

9जुलाई 1969 के दिन बाघ को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया  था.. इसी दिन 1816: अर्जेंटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की और इसी तारीख में 1951 में  भारत में पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) प्रकाशित की गई.इसी दिन 2011 में सूडान एक जनमत संग्रह के बाद अलग देश बन गया.

महत्वपूर्ण ये है कि 9 जुलाई को ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील भी होना है. इससे ठीक पहले अमेरिका ने ब्रिक्स देशों पर दबाव बढ़ाते हुए सोमवार को जापान और दक्षिण कोरिया नए टैरिफ का ऐलान कर दिया. ट्रंप ने इन दोनों देशों को पत्र लिखकर नए टैरिफ के बारे में बताया है. यह टैरिफ 1 अगस्‍त से इन देशों पर लागू किया जाएगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि 1 अगस्त से दोनों देशों पर 25% टैरिफ लगेगा. इससे दोनों देशों से डील करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा. 

लगभग एक जैसे दो पत्रों में ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार घाटे के बारे में बहुत चिंतित हैं, जिसका अर्थ है कि अमेरिका उन देशों से जितना माल खरीदता है, उससे कहीं अधिक अमेरिकी व्यवसाय उन देशों को निर्यात करते हैं.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के इस नए ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से गिरा. Dow Jones और S&P 500 में 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई. Dow 1.13% या 505 अंक गिरकर 44,322.82 पर था, जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 58 अंक या 0.95 फीसदी गिरकर 6243 अंक पर था. हालांकि धीरे-धीरे मार्केट में रिकवरी भी आ रही थी. अब भारत इस टैरिफ बार में जीतता है या हारता है, इसका पता लगना बाकी है. भारत के किसान और विपक्षी दल इस डील के खिलाफ हैं.

ये तो हुई एक बात. दूसरी बात ये है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर रहेंगे, जहां वे नए श्रम संहिता और बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल्स (विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण) के खिलाफ आयोजित 'चक्का जाम' आंदोलन में शामिल होंगे. इस आंदोलन की घोषणा सोमवार को आई एन डी आई ए गठबंधन के नेताओं ने की.  राजद के तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि वे 9 जुलाई को राहुल गांधी के साथ मिलकर चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा, जिस तरह से बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है, उसी तरह जल्द ही उनके अन्य अधिकार भी छीन लिए जाएंगे, इसलिए हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे.

इन दोनों भावी घटनाओं को लेकर भारत के लोग सांस थामकर बैठे हैं. मोदी सरकार के लिए एक ओर डोनाल्ड ट्रंप साहब चुनौती हैं तो घरेलू मोर्चे पर राहुल गांधी. दोनों ने मिलकर हमारे विश्व विख्यात प्रधानमंत्री की नींद हराम कर रखी है.

@ राकेश अचल

8 जुलाई 2025,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:30 बजे

*सूर्यास्त :-* 19:21 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : वर्षा ऋतु  

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आषाढ़* माह शुक्ल पक्ष *त्रयोदशी तिथि* 24:38 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* ज्येष्ठा नक्षत्र 27:14 बजे तक फिर मूल नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज  *शुक्ल* है।

*करण*  :-आज  *कौलव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, नहीं गंडमूल  है ।

*🔥अग्निवास*: आज   आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज                                          उत्तर दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  15:54 बजे से 17:38

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:57 बजे से 12:53 बजे तक प्रत्येक बुधवार अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* :-भौम प्रदोष व्रत , जया पार्वती व्रतारंभ 

*मुहूर्त* :-  कोई  नहीं है। 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मिथुन, चन्द्र-वृश्चिक, मंगल-सिंह, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-वृष, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

रोग 06:05 - 07:44 अशुभ

उद्वेग 07:44 - 09:22 अशुभ

चर 09:22 - 11:01 शुभ

लाभ 11:01 - 12:40 शुभ

अमृत 12:40 - 14:18 शुभ

काल 14:18 - 15:57 अशुभ

शुभ 15:57 - 17:36 शुभ

रोग 17:36 - 19:14 अशुभ

*🌗चोघडिया, रात*

काल 19:14 - 20:36 अशुभ

लाभ 20:36 - 21:57 शुभ

उद्वेग 21:57 - 23:18 अशुभ

शुभ 23:18 - 24:40*शुभ

 ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन हमारा वॉट्सएप मो नम्बर चेंज हो गया है।

अभी 9425187186 था इस की जगह पर अब 6261330109 हो गया है।इस को ग्रुप में उस की जगह जोड़ लीजिए

सोमवार, 7 जुलाई 2025

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पूर्व विधायक पिरोनिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया

 ग्वालियर ।भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने  भारतीय जनता पार्टी उन्नाव  मंडल में आयोजित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मे मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नाव मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा द्वारा की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश बांस विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने भाजपा की वरिष्ठ नेताओं का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया ।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान, दो विधान ,दो प्रधान का विरोध किया था । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370  हटाकर डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार किया है ,और कश्मीर में आतकंवादियों को सबक सिखाने का काम किया । 

अध्यक्षीय भाषण में मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम कर रही है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश शर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह दांगी किसान मोर्चा मंडल महामंत्री भगवत डांगी राममिलन डांगी अंकित दांगी दयाराम कुशवाहा अशोक कुशवाहा रोहित डांगी करण प्रजापति आकाश अहिरवार

राजेंद्र शर्मा रिंकू शर्मा गोविंद डांगी रवि दांगी चरण सिंह दांगी विनोद डांगी वीरन डांगी राठौर निरंजन सुरेश लिटोरिया दिनेश लिटोरिया मदन डांगी देव प्रसाद कुशवाहा मनोहर कुशवाहा कम्मू अहिरवार बंटी परिहार सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

सिन्धु वेलफेयर सोसायटी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

2025-26 के लिए निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित 

ग्वालियर । सिन्धु वेलफेयर सोसायटी ने अपने गौरवशाली स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर संस्था के आगामी सत्र 2025-26 के लिए चुनाव भी संपन्न हुए, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी श्री पीतांबर लोकवानी एवं जय जयसिंघानी और निर्मल अयलानी के मार्गदर्शन मेंनव-निर्वाचित कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों का चयन हुआ।

नवीन कार्यकारिणी 

अध्यक्ष: [विजय वलेचा]

सयुक्त अध्यक्ष (धनराज दर्रा) 

उपाध्यक्ष: [कन्हैयालाल 

छाबड़ा]

सचिव: [मनीष सजवानी]

 सह सचिव  (विकास डावानी) 

कोषाध्यक्ष: [अविनाश हिरानी]

समारोह में संस्था के संस्था संस्थापक स्वर्गीय श्रीचंद वलेचा के लिए 2 मिनिट का मौन धारण कर  उनको श्रद्धांजलि दी गई एवं पूर्व अध्यक्षों और  वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया  संस्था सदस्यों  की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। संस्था के पूर्व सचिव गोपाल मोटवानी द्वारा सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। 

अध्यक्षीय उद्बोधन विजय बलेचा ने पढ़ा संस्था का साल भर का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष अविनाश हिरानी द्वारा बताया गया संस्था के नए सह सचिव विकास डावानी द्वारा संस्था को डिजिटल रूप देने के लिए संस्था की वेबसाइट का शुभारंभ किया और संस्था की ई डायरेक्टरी लॉन्च की गई जिसमें संस्था के सारे सदस्यों की जानकारी और संस्था के कार्यक्रमों का विवरण एवं फोटो एक क्लिक में देख सकते हैं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था में 11 नए सदस्य भी जोड़े गए इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास हिंदूजा, पीतांबर लोकवानी, जय  जयसिंघानी राजेश माखीजा एवं  कार्यकारिणी सदस्यडॉ भीष्म जैसवानी,प्रहलाद रोहिरा, नरेन्द्र छबलानी,अमर माखीजा ,कमल विजय, रमेश जयसिंघानी, महेश कुकरेजा, आनंद भाटिया, सुभाष खुशीरामानी, मुकेश वासवानी, सुशील कुकरेजा हर्ष मोरियानी, मोनू कुकरेजा, विक्की गिदवानी, डॉ यशवन्त दुसेजा, हर्ष हेमराजनी,सुनील गेही राजकुमार जोतवानी, नरेश रामानी,आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन निवृतमान अध्यक्ष अमृत माखीजानी ने किया ।

सिन्धु वेलफेयर सोसायटी अपने सेवा कार्यों को आगामी वर्ष में और अधिक विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।



ज्योतिरादित्य को खानसामा मत समझिये, वे महाराज ही हैं

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस तस्वीर को देखकर आजकल कहा जा रहा है कि भाजपा ने पांच साल में ही महाराज (राजा)को महाराज(खानसामा )बना दिया. लेकिन मैं इस धारणा से इत्तफाक नहीं रखता. मेरी मान्यता है कि भाजपा में आकर भी ज्योतिरादित्य के भीतर का सामंत जैसा पहले था, ठीक वैसा ही आज भी है बल्कि आज पहले के मुकाबले ज्यादा सुकून में है.

सिंधिया परिवार में सौजन्यता, विनम्रता और सामंतवाद का दुर्लभ लक्षण है. मै पिछले पांच दशक से इसे बहुत नजदीक से देख रहा हूँ. ज्योतिरादित्य की दादी राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया को ममत्व और त्याग की मूर्ति कहा जाता था. वे थी भी बहुत साधारण. राजपथ छोडकर लोकपथ पर आने वाली वे सिंधिया घराने की पहली महिला थीं. वे साहसी थीं, भावुक थीं और जिद्दी भी. उनकी तुनकमिजाजी खास मौकों पर ही प्रकट होती थी.

राजमाता को भी मैने अपने हाथों से अपने अतिथियों को भोजन परोसते देखा है. 1980के आसपास जब मै नया-नया पत्रकार था तब मैने भी उनके हाथों परोसा भोजन किया है. मुझे तो वे बुंदेली होने के नाते अतिरिक्त तवज्जो देतीं थीं लेकिन उन्हें भाजपा या जनसंघ या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विनम्र नहीं बनाया था. ये विनम्रता जीवन के तमाम उतार-चढाव की वजह से उनके जीवन में आयी थी. यदि मैं इन उतार -चढावों के बारे में लिखूंगा तो मामला बेहद निजी हो जाएगा. लेकिन संकेतों से समझिये कि उन्हे राजनीति और निजी जीवन में जो खट्टे -मीठे अनुभव मिले, उनसे वे विनम्र हुईं.

राजमाता के पुत्र स्वर्गीय माधवराव सिंधिया तो अपनी माँ और बेटे के मुकाबले हजार गुना अधिक विनम्र और दो हजार गुना ज्यादा सामंत थे. लेकिन उन्हे जनसंघ या कांग्रेस ने विनम्र नहीं बनाया था. वे भी अपनी मां की तरह जीवन की कडवी सच्चाई से दो -चार होते हुए विनम्र बने थे. वे भी अपने मेजवानों को अपने हाथ से खाना परोसने में ही हीं बल्कि निजी आयोजनों में और कुछ भी परोसने में संकोच नहीं करते थे. उनके साथ एक पत्रकार के नाते मेरा लंबा रिश्ता रहा. मैं उनका धुर विरोध रता था किंतु वे मेरे प्रति विनम्र ही रहे.

रही बात ज्योतिरादित्य की तो उन्हे मैने उनकी किशोरावस्था से देखा है. उनका पहला साक्षात्कार उनके पिता के कहने पर आजतक के लिए मैने ही किया था. माधवराव सिंधिया के  आकस्मिक निधन के बाद राजनीति में आए ज्योतिरादित्य के साथ पहली बार शिवपुरी में प्रेस से मैने ही उन्हे रूबरू कराया था. लेकिन 2000 के ज्योतिरादित्य  और आज के ज्योतिरादित्य में कोई तब्दीली आई हो ऐसा मुझे नहीं लगता. उनकी विनम्रता, उनकी सादगी, उनका सौजन्य परिस्थितिजन्य है. ज्योतिरादित्य को भी ढाई दशक की राजनीति ने बहुत कुछ अभिनय करना सिखा दिया है. उन्होने राजनीति में सम्मान, तिरिष्कार, पराजय, अपमान सब देखा है. भाजपा में जब वे शामिल हुए थे तब घबडाए हुए थे लेकिन वे आज भाजपा में अपने आपको पूरी तरह सुरक्षित महसूस करते हैं. भाजपा में ज्योतिरादित्य का आत्मविश्वास तब से और बढा है जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से अपना दामाद कहा है.

ज्योतिरादित्य को अपने परिवार के साथ जिन लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने हाथ बांधे खडे देखा था वे भी भ्रम में हैं और वे भी भ्रम में हैं जो समरसता सम्मेलन में ज्योतिरादित्य को मुख्यमंत्री के साथ खाना परोसते देख ये समझ बैठे हैं कि महाराजाधिराज खाना परोसने वाले महाराज बन गये हैं. ज्योतिरादित्य बिल्कुल नहीं बदले. उनमें अपनी दादी की तरह बगावत करने का भी जज्बा है और अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की तरह शतुरमुर्गी मुद्रा अपनाने का साहस भी. 

ज्योतिरादित्य अब बहुत परिपक्व हो चुके हैं. उनका एक मात्र लक्ष्य कहिये या सपना या महात्वाकांक्षा वो है अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को संसद में भेजना. भाजपा में सिंधिया का रास्ता निष्कंटक है. उनके परम विरोधी जयभान सिंह पवैया उनके बगलगीर हैं. प्रभात झा रहे नहीं. नरेंद्र सिंह तोमर ठंडी आग बन चुके हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ज्योतिरादित्य ने पेंगे बढा ही ली है.

पिछले पांच साल में ज्योतिरादित्य ने न केवल भाजपा संगठन में बल्कि आर एस एस में भी जगह बना ली है.. आपको याद होगा कि संघ तो अपने जन्म से ही सिंधिया परिवार का ऋणी है. ज्योतिरादित्य की दादी ने संघ, जनसंघ और भाजपा को तमाम संपत्ति न्यौछावर में दे दी थी.इसलिए फोटो देखकर भ्रम पालना छोड दीजिये मित्रों.

@ राकेश अचल

7 जुलाई 2025,सोमवार का पंचांग

 *सूर्योदय :-* 05:30 बजे 🌻 

*सूर्यास्त :-* 19:21 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : वर्षा ऋतु  

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आषाढ़* माह शुक्ल पक्ष *द्वादशी तिथि* 23:10 बजे तक फिर त्रयोदशी तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* अनुराधा नक्षत्र 25:11 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज  *शुभ* है।

*करण*  :-आज  *बव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा,गंडमूल नहीं है ।

*🔥अग्निवास*: आज  पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज                                         पूर्व दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  07:15 बजे से 08:58

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:57 बजे से 12:53 बजे तक प्रत्येक बुधवार अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* :- कोई नहीं 

*मुहूर्त* :- नाम कारण अन्न प्रशासन  है अन्य कोई  नहीं है। 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मिथुन, चन्द्र-वृश्चिक, मंगल-सिंह, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-वृष, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 06:05 - 07:44 शुभ

काल 07:44 - 09:22 अशुभ

शुभ 09:22 - 11:01 शुभ

रोग 11:01 - 12:40 अशुभ

उद्वेग 12:40 - 14:18 अशुभ

चर 14:18 - 15:57 शुभ

लाभ 15:57 - 17:36 शुभ

अमृत 17:36 - 19:14 शुभ

*🌗चोघडिया, रात*

चर 19:14 - 20:36 शुभ

रोग 20:36 - 21:57 अशुभ

काल 21:57 - 23:18 अशुभ

लाभ 23:18 - 24:40*शुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -

मो . 9425187186 पर वॉट्सएप मो 6261330109 पर संपर्क करे

रविवार, 6 जुलाई 2025

पूर्व विधायक पिरौनिया ने किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया

 किसानों को छह हजार रुपए सालाना दे रही मोदी सरकार : पिरोनिया

किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार और मप्र की सरकार प्रतिबद्ध है उक्त उद्गार भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र ग्राम सालोन ए में कृषि विभाग द्वारा आयोजित बीज वितरण समारोह में कही ।

 भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया द्वारा ग्राम सालोंन ए में लगभग 200 किसानों को निशुल्क उड़दा का  बीज वितरण किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया। किसान सम्मान निधि के आधार पर हर किसानों के खाते में छह हजार रुपए सालाना मोदी सरकार खातों में डाल रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाने एवं सिंचाई क्षमता बढ़ाने और नहरों के विकास लिए सरकार काम कर रही है । 

पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और मप्र में डा मोहन यादव की सरकार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन ने किया।

 इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष उर्मिला मुन्नालाल दागी,विशाल दांगी, रामबख्श ,कैलाश नारायण दागी गोविंद कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद दोहरी, उमा देवी, नाथू वर्मा, कुलदीप शर्मा,कमल सिंह कमलेश कुशवाहा, कमलेश पाल,  श्री राम दोहर,कुलदीप वर्मा ,बनमली ,उमा देवी जगमोहन,रामहित जाटव ओमप्रकाश वाल्मीकि राजेंद्र पाल ,रमाकांत दांगी, कैलाश नारायण दांगी ,कल्याण सेन, रामकिशन प्रजापति, गौरव शर्मा, धनाराम दोहरे,श्यामसुंदर हरकिशन प्रजापति, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 से, 750 पंजीयन हुये

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के लिए 55 ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटे ओर बेटियों के रिश्ते पुनः करना चाहते हैं। इस परिचय सम्मेलन में हमारे समाज के बहनें और भाई है जिनका विवाह पहले हो चुका है और आपसी तालमेल न बैठ पाने के कारण रिश्ते टूट गये। समाज में यह बहुत ही गंभीर समस्या है। यह बात अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कही है। 

श्री ऐरन ने कहा कि इस बार इनके रिश्ते कराने का पुरजोर प्रयास होगा। 55 परिवारों मे 35 परिवार तलाक शुदा युवक युवतियों के हैं और ऐसे 20 परिवार है जिनके जीवन साथी बिछुड गए हैं 20 मई को दोपहर 2 बजे से मानस भवन में सम्मेलन प्रारंभ होगा। परिचय सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी घटक जैन समाज, माहेश्वरी समाज, खण्डेलवाल समाज गहोई वैश्य समाज के बन्धु भी शामिल होंगे। सम्मेलन की व्यवस्थायों के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिनमें मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, संदीप मंगल, बालकृष्ण अग्रवाल, उत्तम बंसल, जगदीश अग्रवाल, विजय गोयल, मोहित बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, कमलेश बाबू अग्रवाल, गोपाल जैन, विवेक अग्रवाल, दिनेश बंसल सुभाष अग्रवाल शामिल हैं।

बिहार में जनादेश से पहले रार

और वही हुआ जिसकी आशंका थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मनमानी का मामला देश की सबसे बडी अदालत में पहुंच गया, उसी बडी अदालत में जहाँ पहले से बेहद जरूरी मामलों में सुनवाई के बाद फैसले सुनाने के बजाय सुरक्षित रख लिए गए हैं. ये मामला 9जुलाई को जनता की अदालत में भी  विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से पेश किया जा रहा है.

 ताजा खबर ये है कि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म(एडीआर) ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कराने के फैसले को देश की सबसै बडी अदालत में चुनौती दी है. संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर जनहित याचिका में चुनाव आयोग के एसआईआर के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने नागरिकता साबित करने के लिए ऐसे दस्तावेजों की मांग की है, जिसके कारण कई लोग मतदान करने के वंचित हो सकते हैं.

 आपको याद हो कि चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए जो शर्ते लगाईं हैं उन्हे देखकर लग रहा है कि केंचुआ मतदाता सेचियों के पुनरीक्षण की आड में बिहारी मतदाओं की नागरिकता की जांच करना चाहता है.बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के फैसले को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. लेकिन चुनाव आयोग साफ कर चुका है कि यह मामला पूरी तरह पारदर्शी है.

  एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म(एडीआर) ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर जनहित याचिका में चुनाव आयोग के एसआईआर के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की  है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने नागरिकता साबित करने के लिए ऐसे दस्तावेजों की मांग की है, जिसके कारण कई लोग मतदान करने के वंचित हो सकते हैं. साथ ही आयोग के फैसला संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21, 325 और 326 को उल्लंघन करता है. यही नहीं आयोग के फैसला जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 की धारा 21(ए) और मतदाता पंजीकरण कानून 1960 के खिलाफ है. 

फिलहाल बिहार में पहले से मौजूद मतदाताओं काे अब नागरिकता का सबूत देना होगा. सबसे अधिक चिंता की बात है कि आयोग ने आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों को सबूत के तौर पर मानने से इंकार कर दिया है. इस फैसले के कारण राज्य के करोड़ों गरीब लाेग मतदान से वंचित हो जायेंगे.

एडीआर की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के फैसले का ठोस कारण नहीं बताया. जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 की धारा 21(3) के तहत चुनाव आयोग को ठोस कारण के आधार पर विशेष पुनरीक्षण करने का अधिकार है. लेकिन बिहार के लिए आयोग ने कोई ठोस कारण नहीं बताया है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक मतदाता सूची का आंशिक समीक्षा की और इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने नहीं आयी.

. बिहार में गरीबी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है. बड़ी आबादी के पास जन्म प्रमाण पत्र या अपने माता-पिता के रिकॉर्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं. ऐसे में शीर्ष अदालत को तत्काल इस मामले में दखल देने की आवश्यकता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बडी अदालत इस मामले में फौरनकोई दखल देगी. अब बिहार के विपक्षी गडबंधन और जन अदालत ही केंचुआ को मजबूर कर सकती है. 9जुलाई को विपक्ष सडकों पर आ रसा है. बचाव में सत्तापक्ष भी मोर्चा लेगा. केंचुआ को अकेला नहीं छोडने वाला, क्योंकि केंचुआ ने इतना बडा जोखिम सत्ता प्रतिष्ठान के आदेश पर ही लिया है. स्वर्गीय टीऐन शेषन ने केंचुआ को जो प्रतिष्ठा दिलाई थी उसे संघप्रिय  मौजूदा केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त ने मिट्टटी में मिला दिया है. अब तेल देखिए और तेल की धार देखिए.केंचुआ झुकता है, हठधर्मिता दिखाता है या कोबरा की खाल ओढे बैठा रह सकता है.

@ राकेश अचल





Featured Post

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया  थाना चंदेरा अंतर्गत आ...