टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत




पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म

aapkedwar news अजय अहिरवार

चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन बेचारी महिला की सुबह होने से पहले ही मौत हो गई करवा चौथ की रात की सुबह भी ठीक से नहीं हो पाई और महिला की सांसे थम गई पूरा मामला थाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरकनपुरा के ग्राम वनपुरा का है जहां एक 23 वर्षीय नव विवाहित महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है पूरा मामला इस प्रकार है  ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला मालती कुशवाहा पति महेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 23 साल निवासी वनपुरा सुबह लगभग 3 बजे अपने कमरे से दूसरे कमरे में अपनी छोटी बच्ची उम्र लगभग 1 साल को अपनी सास के पास छोड़ने के लिए आई थी जब वापस अपने कमरे में गई तो कमरे में चल रहे कूलर की तार पर पैर आ गया और करंट लग गया जिससे महिला बेहोश हो गई जब परिजनों ने महिला को जमीन पर बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों द्वारा आनन– फानन में महिला को झांसी मेडिकल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को वापिस घर वनपुरा लाए इसके बाद परिजनों ने लगभग 12 घंटे बाद शाम चार बजे पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जेवर चौकी प्रभारी रामपाल सिंह परिहार और लिधौरा तहसीलदार अजय झा,पटवारी जितेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए जतारा स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया तहसीलदार अजय झा ने परिजनों को आश्वाशन दिया कि मैं बिजली विभाग में बात करूंगा और कोशिश करूंगा की परिजनों को आर्थिक लाभ दिया जाये।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर किया गया पुलिस स्मृति परेड का आयोजन

पुलिस अधीक्षक ने विगत वर्ष हुए 214 शहीद पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया

पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिले के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति  परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा विगत पिछले वर्ष देश में शहीद हुए 214 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व सूबेदार उत्तम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी एस चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय दुवे, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम,एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, आमजन  उपस्थित रहे।


पुलिस की बड़ी कार्यवाही दीपावली त्यौहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद

अवैध  पटाखो का कीमती जखीरा लगभग  ग्यारह लाख नौ हजार सात सौ रुपए का किया जब्त

aapkedwar news अजय अहिरवार 

टीकमगढ़//पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों की सूचनायें एकत्रित कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा द्वारा मुखविर की सूचना पर थाना लिधौरा एवं सहायतार्थ थाना दिगोड़ा प्रभारी नरेंद्र परिहार एवं चंदेरा प्रभारी उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीमों द्वारा बाजार मोहल्ला लिधोरा में स्वप्निल अग्रवाल के घर पर रेड कार्यवाही कर उसके घर से भूतल एवं प्रथम मंजिल में भारी मात्रा में पटाखे, विस्फोटक पदार्थ बरामद किए। 

इसके संबंध में आरोपियो द्वारा मोके पर विस्फोटक पदार्थ, पटाखे आदि के भंडारण संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर मौके से उक्त अवैध पटाखे, विस्फोटक पदार्थ कीमती लगभग 11,09700/-( ग्यारह लाख नो हजार सात सौ ) रुपए के जब्त कर आरोपी - स्वप्निल पिता शिव कुमार अग्रवाल उम्र 35 साल  शिवम उर्फ़ सुभम पुत्र शिव कुमार अग्रवाल दोनों  निवासी बाजार मोहल्ला लिधोरा  के विरुद्ध थाना लिधौरा में अपराध क्रमांक 247/24 धारा 287 बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 ख के अंतर्गत अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही थाना प्रभारी लिधौरा  निरीक्षक जी. एस. बाजपेई, थाना प्रभारी दिगोडा निरीक्षक  नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, विजय सिंह घोष, अनिल रिछारिया, आनंद सुडेले,  आरक्षक अंकित, बृजेंद्र, विनोद, ब्रजकिशोर, महिला आरक्षक रोशनी की सराहनीय भूमिका रही।

इस तरह के पटाखों के अवैध भंडारण एवं संग्रहण पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टीकमगढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ /  थाना खरगापुर मे फरियादिया पीडिता ने आरोपी के विरूध्द जबरदस्ती घर में घुसकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर थाना खरगापुर मे अपराध क्रमांक - 276/2024 धारा -64,332(b),115(2),351(2)(3) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने हेतु  निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री सीताराम एवं एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी रामसिहं पिता नाथूराम यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिपरा थाना खरगापुर जिला टीकमगढ को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय जे. आर. पर पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा दिया गया है।

 *सराहनीय भूमिका* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. मनोज द्विवेदी, सउनि. कामता प्रसाद प्रजापति, सउनि. पन्नालाल, प्रआर. 533 सनिल शर्मा, प्रआर. 161 मुकेश कुशवाहा ,आर. 574 दीपक, आर. 248 सरमन, आर. 626 योगेश, आर. 375 रामसिंह ,मआर 601 हर्षिता, मआर. 329 संजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध 20 क्विंटल नकली मावा पकड़ा

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सघन चैंकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा के द्वारा दिनांक 18.10.2024 को रात्रि करीब 23.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ओरछा ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक MP15 PA 0775 से  20 क्विंटल नकली मावा परिवहन करते हुए पकड़ा एवं मौके पर फूड़ इंस्पेक्टर श्री मनीष जैन को बुलाकर कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, प्रधान आरक्षक रतिराम, आरक्षक गजेन्द्र, आरक्षक रिषि, आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक अजय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।



टीकमगढ़ में नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंण्डलोई ने संभाला पदभार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। नावागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंण्डलोई ने 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया और कामकाज शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि अभी तक टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार रोहित काशवानी संभाल रहे थे जिनको स्थानांतरित किया गया है रोहित काशवानी को जिला विदिशा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और सेनानी 29वीं वाहिनी बिसबल दतिया से मनोहर सिंह मंण्डलोई को टीकमगढ़ के लिए पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया जहां श्री मंण्डलोई ने टीकमगढ़ जिले का पदभार एसपी के रूप में संभाल लिया है।



बम्होरी कला अंतर्गत ग्राम दिनांऊ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नव युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत



टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाले ग्राम दिनऊ के तालाब में शारदीय नवरात्रि के उपरांत आज शनिवार को दशहरा के पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान  तालाब मे पानी अधिक होने से और मछली के जाल फंसने से एक युवक की मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बम्होरी कलां  उपनिरीक्षक श्रीमति रश्मि जैन, पलेरा तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी, मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिनऊ में तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गांव का कमलेश अहिरवार पुत्र भगोला अहिरवार उम्र 18 साल अपने साथियों के साथ दोपहर के दो बजे के लगभग गया हुआ था, जहां पर तालाब में पानी अधिक होने और वहां पर मछली पालन करने वाले मछुआरों के द्वारा तालाब में पहले से जाल डाला गया था जिससे जाल में फंसते ही वह बाहर नहीं निकल पाया और पानी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने जब देखा तो उन्होंने की पुकार लगाई तो बाहर खड़े लोग भी बचाने के लिए पहुंच गए तब तक कमलेश पानी में पूरी तरह डूब चुका था जिसे किसी तरह स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल कर  प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा लाया गया, जहां पर घटना की जानकारी मिलते ही जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, एस डीओपी पुलिस अभिषेक गौतम, तहसीलदार डा अवंतिका तिवारी,नायव तहसीलदार पीके खरे पलेरा, आदि ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की जहां पर डॉक्टर पानी में डूबने वाले युवा कमलेश को मृतक घोषित कर दिया I 
अस्पताल परिसर में परिजन हंगामा करने लगे और उनका आरोप था कि उसे पानी में जान बूझकर डुबाया गया तथा मछुआ समुदाय के द्वारा मछली पालन के लिए जो जाल डाला गया उसे जाल में फंसने से मौत हुई है, यह जान बूझकर डाला गया यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है, फिर हाल पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया है, कि पीएम उपरांत घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार I 

दिनांक 06/10/2024 को पीडिता थाना कुड़ीला में दुष्कर्म पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ  उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी सौरभ ठाकुर द्वारा रात्रि में घर में घुसकर अपहरण कर गलत काम (दुष्कर्म) करने व जान से मारने के आशय का दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कूड़ीला में अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 331(4),332 (B)137(2),87,65(1),351(3) भारतीय न्याय सहिता एवं 3,4 पोक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया। 

मामले का आरोपी वक्त घटना घटित कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुड़ीला  मनोज यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सौरभ ठाकुर पिता भगवानदास सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी सुनवाहा थाना बानपुरा जिला ललितपुर को दिनांक 07/10/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय टीगमगढ पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि. मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, उनि. रामलाल कोल, प्र.आर. ऊदल सिंह, प्र.आर. मुन्नालाल प्रजापति, आर० जितेन्द्र सिंह चन्देल, आर0 नीरज पाल, आर० मनोज जाटव, आर० अभिषेक कुर्मी, आर० जगदीश मोरी, आर० योगेन्द्र अहिरवार, आर० मोहन अहिरवार, मआर0 प्रीति पाठक, म० आर० हेमलता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



मैं हूं अभिमन्यु" अभियान अंतर्गत चंदेरा पुलिस द्वारा वितरित किए जा रहे हैं " नारी सुरक्षा कार्ड"

aapkedwar news –अजय अहिरवार 

चंदेरा –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम,  एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीतू खटीक चंदेरा व पुलिस चौकी जेवर प्रभारी रामपाल परिहार द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रदेश व्यापी "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान अंतर्गत  "नारी सुरक्षा कार्ड" वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, महिला पुलिस थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन जिला पुलिस कंट्रोल रूम, क्यूआर कोड जिसमें टीकमगढ़ पुलिस के समस्त थाना/ चौकियों के नंबर उपलब्ध हैं एवं उक्त कार्ड में महिला सुरक्षा के संबंध में  जिसमें महिलाओं को आसपास घटित हो रहे अपराध,  हिंसा, उनके परिवार या आसपास का कोई भी व्यक्ति परेशान, छेड़छाड़ कर रहा है, के संबंध में पुलिस को सूचना देने सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने,  अंधविश्वास, जादू ,टोना जैसी कुरीतियो से दूर रहने,महिलाओं की शिक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भर करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

 इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना/चौकी अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, छात्रावास,  सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में अभिमन्यु अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो लगातार दिनांक 12.10.24 तक जारी रहेंगे।

पत्रकार संगठन "जम्प" की बैठक खरगापुर में आयोजित

प्रदेश सहित जिले के पदाधिकारियों ने लिया भाग

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (जम्प) पत्रकार संगठन जिला इकाई की बैठक खरगापुर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बीएसपीएस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर टीकमगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु श्रीवास्तव को जम्प संगठन मध्यप्रदेश का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिले के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी गई। 

विदित है कि बीएसपीएस का राष्ट्रीय अधिवेशन 19-20 अक्टूबर को रांची झारखंड में होना प्रस्तावित है। इस अधिवेशन में टीकमगढ़ जिले से करीब 14 पत्रकारों का दल अधिवेशन में शामिल होने पर सहमति बनी है। यह दल 18 अक्टूबर को टीकमगढ़ से रांची झारखंड के लिए प्रस्थान करेगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव, पत्रकार संगठन के मार्गदर्शक प्रदीप खरे, जिला अध्यक्ष अभय मोर, जिला उपाध्यक्ष हरीशचंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष नारायण सोनी, जिला सचिव समीर खान, सचिव हेमंत शर्मा, टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष सत्तार खान, खरगापुर तहसील अध्यक्ष अनुराग राय, बलदेवगढ़ तहसील अध्यक्ष अखंड यादव, पलेरा तहसील अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष ललित दुबे सहित पुष्पेन्द्र सिंह, मोहसिन खान, लोकेंद्र सिंह परमार, अवधेश वर्मा, समीर खान, दुर्ग सिंह घोष, नीरज यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद अहिरवार, अजय अहिरवार सहित जम्प संगठन जिला टीकमगढ़ इकाई के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।



शासकीय मॉडल स्कूल पलेरा मे शक्ति अभिनन्दन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

aapkedwarnews–अजय अहिरवार 

 पलेरा–शक्ति अभिनन्दन अभियान अंतर्गत महिला वाल विकास विभाग पलेरा द्वारा शासकीय मॉडल स्कूल पलेरा मे थाना प्रभारी पलेरा तहसीलदार शक्ति अभिनन्दन अभियान के तहत महिलाओ से सम्बंधित एक्ट / अधिनियम व नवीन कानूनों { BNS,BNSS } पर चर्चा की  महिला सशक्तिकरण के बारे चर्चा की और बताया की महिला सशक्तिकरण का मकसद लेंगिक असमानताओ को चुनौती देना और समाज में महिलाओ के वास्तविक अधिकारों को हासिल करना। महिला सशक्तिकरण से महिलाओ में आत्मसम्मान की भावना बढ़ती है और वे अपने निर्णय लेने में सक्षम होती  है महिला सशक्तिकरण कई तरह से हो सकता है जैसे की शिक्षा आर्थिक राजनितिक और सामाजिक महिला सशक्तिकरण के लिए जमीनी स्तर के संगठन अहम भूमिका निभाते है ये संगठन महिलाओ को जरुरी सहायता संसाधन और अवसर मुहैया कराते है I 

 इस दौरान महिलाओ को उनके कानूनी और अन्य अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही महिलाओ को शिक्षित करने से उनका शोषण रुकता है और निर्णय लेने की छमता बढ़ती है एवं महिलाओ को महिला सुरक्षा साइबर सुरक्षा यातायात नियमो और नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गयी है साथ ही महिला सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया महिला विभाग पलेरा क़े परियोजना अधिकारी  प्रदीप मिश्रा क़े द्वारा शक्ति अभिनन्दन अभियान के कार्यक्रम क़े वारे में विस्तार से बताया गया है। इस कार्यक्रम में सभी सेक्टर सुपरवाइजर बी सी एम आई एस ऑपरेटर कफील खान  D.E.O. महेन्द्र प्रभाकर विभाग की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रही I 

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड टच और बेड टच एवं 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान के बारे में दी जा रही जानकारी

महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'शक्ति मोबाइल' का प्रारंभ

  aapkedwar news–अजय अहिरवार   

टीकमगढ़–पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर अपराध घटित करने वाले 10 साल पूर्व के अपराधों के आरोपियों को चिन्हित कर आज लगातार चौथे दिन उनकी  सघन चेकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्यवाहियों की ट्रैकिंग एवं निगरानी की जा रही  है।  

अपराधियों के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र - संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है पुलिस द्वारा स्कूलों एवं  छात्रावासो में जाकर बच्चों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही, बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।  बच्चों को साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत कराया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को बताया है कि साइबर फ्रॉड क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है पुरुषों में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधी भावना जागृत कर लैंगिक असमानता दूर करने हेतु पुलिस मुख्यालय , भोपाल के मार्गदर्शन में  'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान चलाया जा रहा है।आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति मोबाइल प्रारंभ की गई। आज दिनांक तक इस अभियान अंतर्गत  जिले के विभिन्न थानों में  पूर्व में घटित अपराधों के 325 आरोपियों से पूछताछ कर समझाइश दी गई है एवं 261 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। ऐसे अपराधियों के जमानत निरस्ती करण हेतु प्रक्रिया की जा रही है। 32 विद्यालयों एवं छात्रावास में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।

महिलाओं एवं बच्चों पर अपराध घटित करने वाले पूर्व अपराधों के आरोपियों पर टीकमगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही

 

10 साल पूर्व के महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध के आरोपियों को चिन्हित कर लगा डोजियर फॉर्म भरकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर किया जा रहा बच्चों को जागरूक

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर अपराध घटित करने वाले 10 साल पूर्व के अपराधों के आरोपियों को चिन्हित कर उनकी लगातार सघन चेकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्यवाहियों की ट्रैकिंग एवं निगरानी की जा रही  है।  

अपराधियों के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र - संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। 

 *जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन* पुलिस द्वारा स्कूलों एवं  छात्रावासो में जाकर बच्चों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही, बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।  बच्चों को साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत कराया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को बताया है कि साइबर फ्रॉड क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।


आज दिनांक तक इस अभियान अंतर्गत  जिले के विभिन्न थानों में  पूर्व में घटित अपराधों के  167 आरोपियों से पूछताछ कर समझाइश दी गई है एवं 127 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। ऐसे अपराधियों के जमानत बस्ती कारण हेतु प्रक्रिया की जा रही है। 12 विद्यालयों एवं छात्रावास में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।



प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत चलाया जा रहा विशेष अभियान

aapkedwar news– अजय अहिरवार 

पलेरा– सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सभी सेक्टरों में चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर योजना में पात्र महिलाओं के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फीड करवाये जा रहे है जिसमे महिला बाल विकास परियोजना पलेरा के अंतर्गत 02 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक प्रथम एवं द्वितीय प्रसव वाली कुल 156 महिलाओं के फ़ॉर्म  जमा किये गए । साथ ही सभी प्रकरणों का सत्यापन अप्रूवल पेमेंट जनरेशन एवं हितग्राहियों के 156 खाते को आधार से लिंक DBT सक्रिय कराया गया है परियोजना अधिकारी पलेरा प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सभी सेक्टरों में विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 156 आवेदन फॉर्म परियोजना कार्यालय में भरवाये गए । इसमे प्रथम गर्भवती महिला को 5000 रुपये की राशि दो किस्तो में उपलब्ध करायी जाती हैं पंजीयन के समय 3000 रुपये एवं द्वितीय क़िस्त बच्चे का टीकाकरण का चक्र पूरा होने पर 2000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है साथ ही द्वितीय प्रसव पर बेटी के जन्म बाद टीकाकरण पूर्ण करने पर एकमुश्त राशि 6000 रुपये की प्रदान की जाती है उक्त योजना का पात्र हितग्राही महिलाओं को लाभ देने जेवर सेक्टर की सुपरवाइजर कल्पना असाटी  पलेरा परियोजना के एमआईएस ऑपरेटर कफील खान एवम जेवर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्येकर्ताओ की सराहनीय भूमिका रही है।

शासकीय महाविद्यालय पलेरा मे पोषण क्विज़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


aapkedwar news– अजय अहिरवार                             पलेरा–राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला वाल विकास विभाग पलेरा द्वारा शासकीय महाविद्यालय पलेरा मे आज पोषण क्विज़ का आयोजन किया गया गया। जिसमे छात्राओ से पोषण से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर पूछे गये इस क्विज़ कार्यक्रम क़े माध्यम से कालेज़ की छात्राओ को पोषण एवं स्वास्थ्य क़े संबंध में जागरूक किया गया विभाग क़े परियोजना अधिकारी पलेरा प्रदीप मिश्रा क़े द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम क़े वारे में विस्तार से बताया गया है। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर चयनित छात्रा विनीता अहिरवार द्वितीय स्थान पर कल्पना सेन तृतीय स्थान पर आने वाली राखी चढ़ार को पुरुस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय पलेरा से डॉ ममता चनना , डॉ बलराम अग्निहोत्री सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं महिला वाल विभाग विभाग से परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा , ब्लॉक समन्वयक ओम प्रकाश शुक्ला, पर्यावेक्षक उमा खरे स्वप्निल सैनी, महेन्द्र अहिरवार, डीईओ कफील खान उपस्थित रहें।

मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

  टीकमगढ़ / 25/09/2023 को फरियादी श्रीमती कुशुम आदिवासी ने थाना जतारा में रिपोर्ट लिखाई कि इसके पति मुन्ना आदिवासी की दिनांक 22/09/23 को आरोपिया सुभद्रा आदिवासी उसके पति नथुआ आदिवासी एवं उसकी लड़की आरोपिया राजकुमारी आदिवासी व उनके लड़के के द्वारा उसके पति की गाली देकर लाठी- डंडों, कुल्हाड़ी से मारपीट की थी, जिससे आई चोटों से उसके पति मुन्ना आदिवासी की मृत्यु हो गई थी । जिसकी रिपोर्ट पर थाना जतारा में अपराध क्रमांक - 335/23 धारा 302,323,294,34 भा.द.सं. का कायम किया गया था । उक्त मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज दुबे द्वारा की गई थी । मामले का विचारण मान.प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जतारा के यहां किया गया एवं मामले की पैरवी शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक रतन सिंह ठाकुर द्वारा की गई । उक्त मामले में मान. न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषसिद्ध पाते हुए आरोपी नथुआ आदिवासी, आरोपीया सुहाद्रा आदिवासी, आरोपिया राजकुमारी ऊर्फ घना आदिवासी निवासी ग्राम देवराहा को आजीवन कारावास एवं ₹2000-2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।



हत्या और लूट की घटना का पर्दाफाश- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


200 सीसीटीवी खंगालकर एवं 125 संदेहियों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

aapkedwarnews–अजय अहिरवार

 टीकमगढ़–13 सितंबर, 2024 को थाना बड़ागांव में सूचना मिली कि  बड़ागांव निवासी वृत्ति चंद जैन की हत्या कर दी गई है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी पुष्पा जैन खून से लथपथ पड़े थे। वृत्ति चंद जैन  की मृत्यु हो चुकी थी और पुष्पा जैन गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घर में चोरी होने के निशान भी  मिले। थाना बड़गांव में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 331(7), 331(8),109,103, 307, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।घटना में आए साक्ष्य के आधार पर लूट की धारा 309(2) बीएनएस का इजाफा किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, प्रमोद वर्मा द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज , ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, रोहित काशवानी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन,  प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज, ललित शाक्यवार  के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन  में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में  आठ पुलिस टीमें गठित की गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 30,000/- रुपये का इनाम घोषित किया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत और लगन से लगभग 200 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड , फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई।  टीकमगढ़ और आसपास के जिलों के लगभग 125 बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई और मुखबिरों से लगातार जानकारी जुटाई गई। इन प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिली और उन्हें घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और  लूटे गए मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में

आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया पिता कैलाश पटेरिया 32 वर्ष निवासी कछिया खेरा ग्राम ग्राम बुदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर

दीपक पिता बारेलाल कुशवाहा 26 साल निवासी ग्राम बूदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर मुख्य आरोपी अंकित पटेरिया बड़ागांव में किराए के मकान में रहता था और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में लगातार रेकी कर रहा था। घटना को अंजाम देने से पहले, उसने मृतक वृत्ति चंद जैन के घर की रेकी की और पता लगाया कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं। फिर उसने अपने साथी दीपक कुशवाहा के साथ मिलकर घटना के दिन मृतक के घर में छत से प्रवेश किया। उनके इरादे चोरी करने के थे, लेकिन जब बुजुर्ग वृत्ति चंद जाग गए और उन्हें पहचान लिया, तो आरोपियों ने वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी पर सब्बल से हमला कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया उक्त आरोपियों से मशरूका जप्त किया गया

 आरोपी दीपक कुशवाहा से 89,000/- रुपये के आभूषण और 21,000/- रुपये नगद बरामद किए गए।

  आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया से 64,000/- रुपये के जेवर, 35,500/- रुपये नगद, लगभग 50,000/- रुपये कीमत की एक पुरानी मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल किया गया सब्बल बरामद किया गया। 

कुल बरामद मशरूका का मूल्य 259,600/- रुपये है।

इनके अपराधिक रिकॉर्ड

अंकित पटेरिया अपराध क्रमांक 259/18 धारा 379 ताहि. थाना देहात जिला दमोह अपराध क्रमांक 264/18 धारा 224ताहि. थाना देहात जिला दमोह अपराध क्रमांक 168/ 23 धारा 323, 294,506ताहि. 3(2)5 एससी एक्ट थाना भगवा जिला छतरपुर में दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता, निरीक्षक रूप नारायण पटेरिया (सीआईडी जिला छतरपुर) निरीक्षक आनंद राज,निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, निरीक्षक रवि गुप्ता, निरीक्षक पंकज शर्मा, उप निरीक्षक नीतू खटीक,उप निरीक्षक मनोज दुबे, उप निरीक्षक अंकित द्विवेदी, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक बृजेंद्र घोषी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन तिवारी (जिला पन्ना), सहायक उप निरीक्षक राहत खान, सहायक उप निरीक्षक बाबू बेग, प्रधान आरक्षक सादिक खान, आरक्षक शुभम, राम जी ,अभय, राघवेंद्र, सुनील, अभिषेक, दीनदयाल, मुकेश, मनोज, नितिन, महेंद्र, आशीष चौबे, दिलीप अहिरवार, लक्ष्मण लोधी, महिला आरक्षक आस्था अवस्थी, चालक आरक्षक राजवीर भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा । सभी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

मंदिर में हुई अज्ञात चोरी का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

aapkedwarnews अजय अहिरवार 

टीकमगढ़ / ग्राम गोर के बिहारी जू मंदिर से भगवान नरसिंह की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02  कलशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट , सिंहासन के 02 छत कुल मशरूका कीमती लगभग ₹10000 का चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331(3),305(D) बी एन एस का कायम किया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त अपराध का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोसी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमे पुलिस द्वारा की  कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं हिकमत अमली से उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को बावरी मोहनगढ़ तिगेला से चोरी गए माल मशरुका सहित अभिरक्षा में लिया गया जिनसे पूरा मशरुका नरसिंह भगवान की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02  कलशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट ,सिंहासन के 02 छत जप्त किया गया I 

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी गोविंद पिता गोमज मोगिया उम्र 32 साल गोविंद की पत्नी उम्र 30 साल दोनो निवासी प्रकाश नगर रेलवे स्टेशन के पास दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश का होना बताया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़, उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोषी, उनि. प्रदीप तिवारी,चतुर सिंह,प्रधान आरक्षक- मनोज अहिरवार,राघवेंद्र श्रीवास्तव,आरक्षक- रजित,अजीत,सुनील,हितेश, महिला आरक्षक- ललिता ,नमिता मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ / पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  श्री अभिषेक गौतम के  नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा  दिनांक 21/22-09-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई । 

कांबिंग गश्त के  दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

👉15 स्थाई वारंट,46 गिरफ्तारी वारंट,175 जमानती वारंट तथा 246 समंसो की तामीली की गई ।

👉अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण कायम किए गए एवं जुआ एक्ट के 03 प्रकरण कायम  किए गए   

👉थाना क्षेत्रों में 02 जिला बदर,73 हिस्ट्रीशीटर,115 गुंडा बदमाश, 18जेल रिहा  आरोपियों को चैक किया गया।

👉जिला इकाई थानों में 02 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

👉 जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 1030 वाहन चेक किए गए जिनमें 140 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 47,800/- का समन शुल्क वसूला गया।

उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।



कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई

 

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  श्री अभिषेक गौतम के  नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा  दिनांक 21/22-09-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई । 

कांबिंग गश्त के  दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -15 स्थाई वारंट,46 गिरफ्तारी वारंट,175 जमानती वारंट तथा 246 समंसो की तामीली की गई । अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण कायम किए गए एवं जुआ एक्ट के 03 प्रकरण कायम  किए गए   

थाना क्षेत्रों में 02 जिला बदर,73 हिस्ट्रीशीटर,115 गुंडा बदमाश, 18जेल रिहा आरोपियों को चैक किया गया।

जिला इकाई थानों में 02 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 1030 वाहन चेक किए गए जिनमें 140 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 47,800/- का समन शुल्क वसूला गया। उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...