200 सीसीटीवी खंगालकर एवं 125 संदेहियों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
aapkedwarnews–अजय अहिरवार
टीकमगढ़–13 सितंबर, 2024 को थाना बड़ागांव में सूचना मिली कि बड़ागांव निवासी वृत्ति चंद जैन की हत्या कर दी गई है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी पुष्पा जैन खून से लथपथ पड़े थे। वृत्ति चंद जैन की मृत्यु हो चुकी थी और पुष्पा जैन गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घर में चोरी होने के निशान भी मिले। थाना बड़गांव में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 331(7), 331(8),109,103, 307, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।घटना में आए साक्ष्य के आधार पर लूट की धारा 309(2) बीएनएस का इजाफा किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, प्रमोद वर्मा द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज , ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, रोहित काशवानी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज, ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में आठ पुलिस टीमें गठित की गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 30,000/- रुपये का इनाम घोषित किया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत और लगन से लगभग 200 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड , फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई। टीकमगढ़ और आसपास के जिलों के लगभग 125 बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई और मुखबिरों से लगातार जानकारी जुटाई गई। इन प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिली और उन्हें घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और लूटे गए मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में
आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया पिता कैलाश पटेरिया 32 वर्ष निवासी कछिया खेरा ग्राम ग्राम बुदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर
दीपक पिता बारेलाल कुशवाहा 26 साल निवासी ग्राम बूदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर मुख्य आरोपी अंकित पटेरिया बड़ागांव में किराए के मकान में रहता था और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में लगातार रेकी कर रहा था। घटना को अंजाम देने से पहले, उसने मृतक वृत्ति चंद जैन के घर की रेकी की और पता लगाया कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं। फिर उसने अपने साथी दीपक कुशवाहा के साथ मिलकर घटना के दिन मृतक के घर में छत से प्रवेश किया। उनके इरादे चोरी करने के थे, लेकिन जब बुजुर्ग वृत्ति चंद जाग गए और उन्हें पहचान लिया, तो आरोपियों ने वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी पर सब्बल से हमला कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया उक्त आरोपियों से मशरूका जप्त किया गया
आरोपी दीपक कुशवाहा से 89,000/- रुपये के आभूषण और 21,000/- रुपये नगद बरामद किए गए।
आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया से 64,000/- रुपये के जेवर, 35,500/- रुपये नगद, लगभग 50,000/- रुपये कीमत की एक पुरानी मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल किया गया सब्बल बरामद किया गया।
कुल बरामद मशरूका का मूल्य 259,600/- रुपये है।
इनके अपराधिक रिकॉर्ड
अंकित पटेरिया अपराध क्रमांक 259/18 धारा 379 ताहि. थाना देहात जिला दमोह अपराध क्रमांक 264/18 धारा 224ताहि. थाना देहात जिला दमोह अपराध क्रमांक 168/ 23 धारा 323, 294,506ताहि. 3(2)5 एससी एक्ट थाना भगवा जिला छतरपुर में दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता, निरीक्षक रूप नारायण पटेरिया (सीआईडी जिला छतरपुर) निरीक्षक आनंद राज,निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, निरीक्षक रवि गुप्ता, निरीक्षक पंकज शर्मा, उप निरीक्षक नीतू खटीक,उप निरीक्षक मनोज दुबे, उप निरीक्षक अंकित द्विवेदी, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक बृजेंद्र घोषी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन तिवारी (जिला पन्ना), सहायक उप निरीक्षक राहत खान, सहायक उप निरीक्षक बाबू बेग, प्रधान आरक्षक सादिक खान, आरक्षक शुभम, राम जी ,अभय, राघवेंद्र, सुनील, अभिषेक, दीनदयाल, मुकेश, मनोज, नितिन, महेंद्र, आशीष चौबे, दिलीप अहिरवार, लक्ष्मण लोधी, महिला आरक्षक आस्था अवस्थी, चालक आरक्षक राजवीर भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा । सभी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।