रविवार, 29 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 30 को दतिया आएंगे

दतिया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 30 नवम्बर को दतिया पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 30 नवम्बर 2020 को दोपहर 2.30 बजे भोपाल से हवाई जहाज द्वारा दतिया लिए रवाना होकर दोपहर 3.5 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे हवाई पट्टी दतिया से हैलीकाॅप्टर द्वारा ओरछा के लिए रवाना होंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 4.05 बजे ओरछा से हैलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 4.20 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से आप अपरान्ह 4.25 बजे दतिया से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन किया गया जप्त

डीएफओ और एसडीओ को मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर की गई कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जप्ती की...