शनिवार, 7 नवंबर 2020

सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को किया क्षतिग्रस्त

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को एक बोलेरो पिकअप वाहन ने छतिग्रस्त कर दिया। यह हाइट बेरियल कलेक्टर मार्ग एसपी मार्ग सिविल लाइन चैराहे के पास इसलिए लगाया गया था क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही ना हो सके । पिकअप वाहन को जप्त कर कार्रवाई की गई ।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...