सोमवार, 7 दिसंबर 2020

ओपन स्कूल की परीक्षाएं 14 दिसंबर से, दो शिफ्टों में होंगे पेपर

रविकांत दुबे
भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य (मुक्त) स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी राज्य ओपन स्कूल की कई परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसमें दसवीं व बारहवीं की परीक्षा, रुक जाना नहीं योजना के दूसरे चरण की परीक्षा के साथ-साथ पांचवीं व आठवीं के प्रायवेट विद्यार्थियों की परीक्षा भी होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 248 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 81 हजार 43 विद्यार्थी विभिन्‍न परीक्षाओं में शामिल होंगे। हालांकि कोरोना काल के बीच पांचवीं व आठवीं के प्रायवेट बच्चों की परीक्षा लेना खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इस सत्र में पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं, लेकिन प्रायवेट विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है। इसमें प्रदेश से 700 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं शासन ने पांचवीं व आठवीं के नियमित विद्यार्थियों की इस साल बोर्ड परीक्षा नहीं कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रुक जाना नहीं योजना के दूसरे चरण में दसवीं के 29 हजार 851 एवं बारहवीं के 37 हजार 77 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही इस परीक्षा में मदरसा बोर्ड, सीबीएसई के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। यह रहेगा परीक्षा का कार्यक्रम दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर तृतीय भाषा उर्दू, संस्कृत एवं मराठी भाषा का रहेगा। इनकी परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा। वहीं बारहवीं के विद्यार्थियों का पहला पेपर भूगोल का होगा। यह परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। इनके परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: एक जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन को किया गया जप्त

सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ और एसडीओ टीकमगढ़ के मार्गदर्श में की गई वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृ...