बुधवार, 27 जनवरी 2021

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए लगाया रक्तदान शिविर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए मंगलवार को रक्त अर्पण सेवा समिति के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन सिंधी धर्मशाला खासगी बाजार ग्वालियर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।समिति के सयोंजक पंकज आहूजा व चिराग सांखला ने जानकारी में बताया कि आज शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,जिसमे सुबह से ही युवाओं ने अपना रक्त देकर शिविर को सफल बनाया।इस शिविर में डॉ अशोक राजोरिया (हेमेटोलॉजिस्ट) ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो का निशुल्क परीक्षण भी किया।इस अवसर पर समिति के संस्थापक निर्मल संतवानी, हरीश धोरानी,दीपक जैसवानी,धीरज दिसेजा,धीरज दयानी,अमित कुकरेजा,अमित मोतिहार,गौरव सांखला,अनिल पंजवानी व लक्ष्मण चैधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संसद के विशेष सत्र से कन्नी काटती सरकार

भारत सरकार आपरेशन सिंदूर के पहले और बाद का सच बताने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडलों को दुनिया के 33देशों में भेज सकती है. विदेश ...