गुरुवार, 27 मई 2021

सागर जिला में कोरोना कर्फ्यू में की गई सख्ती

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर ।  सागर  जिला में  कोरोना कर्फ्यू  कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र कैंट बोर्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में की गई सख्ती।  सागर कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश में स्पष्ट हो गया है कि 27 तारीख से 1 जून सुबह 6:00 बजे तक 5 दिन का सख्त कोरोना कर्फ्यू इसमें नगर निगम क्षेत्र की सब्जी मंडी कैंट क्षेत्र की सब्जी मंडी मकरोनिया नगर पालिका की सब्जी मंडी सभी बंद रहेगी। 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस पर हमलों की वजह है 'पुलिस स्टेट

  मप्र के गुना जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर त्रिशूल से हक्षले की खबर हालांकि बहुत बडी नहीं है लेकिन इस हमले के पीछे की वजह बहुत बडी है. प...