रविवार, 18 जुलाई 2021

जिनके स्लॉट बुक है उनका ही कल होगा वेक्सिनेशन - चेम्बर

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कल 19 जुलाई सोमवार को केवल उन्ही को वेक्सिनेशन होगा जिन्होंने प्रिस्लॉट बुक कराया है मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री में जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा 1500 डोज देने का प्रावधान रखा है और 1500 स्लॉट बुक हो चुके है । चेम्बर के पदाधिकारियों ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि जिसका पहला डोज लगना हो या दूसरे डोज का मैसेज आया हो दोनो ही स्थिति में प्रिस्लॉट बुक करना वर्तमान व्यवस्था के अंर्तगत आवश्यक है अतः अनुरोध है कि जिनके स्लॉट बुक नही है वह ऐसी भीषण गर्मी में आकर अनावश्यक रूप से परेशान न हो जिनके स्लॉट नही मिल पाए है वह निराश न हो पुनः 22 जुलाई को टीकाकरण होगा जिसके स्लॉट सम्भवतः 20 की शाम या 21 की सुबह से ओपन होंगे कोशिश रहेगी कि इसकी सूचना भी हमारी तरफ से पृथक से दी जाए तब आप बुक करवा कर सुविधापूर्ण तरीके से वेक्सिन लगवा सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...