शनिवार, 25 सितंबर 2021

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला

 रविकांत दुबे AD News 24

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति का प्रतिनिधि मंडल एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के फेसिलिटेशन सेंटर में भारत सरकार के केबिनेट मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला और शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वस्त किया की शहर की यातायात व्यवस्था को जल्दी ही ठीक किया जाएगा. इस मुलाकात में अशोक जैन, धर्मेन्द्र सारस्वत, सुनील गुप्ता, धीरज गोयल, राहूल गोस्वामी, जीतू पाठक, गोविन्द मंगल, राजेश द्विवेदी, अरूण प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...