शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

जेयू: डेयर डेविल शो का आयोजन 17 अक्तूबर को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय और सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की ओर से 17 अक्तूबर रविवार को दोपहर 3.30 बजे से डेयर डेविल शो का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह  आयोजन जेयू के  खेल मैदान पर होगा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की मोटरसाइकिल टीम के जाबांज इस डेयर डेविल शो में प्रदर्शन करेंगे। 

इस शो का मुख्य उद्देश्य स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को जागरुक करना और आमजन में देश के प्रति श्रद्धा, देशप्रेम व बल के जवानों के प्रति विश्वास की भावना पैदा करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेयू की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला होंगी। साथ ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी और सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के संयुक्त निदेशक/ वीएसएम महानिरीक्षक जेएस ओबेरॉय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...