शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

चिरगांव हादसे में मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख एवं घायलों को 2-2 लाख दिए जाएं

 रविकांत दुबे AD News 24

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भांडेर ने आर्थिक सहायता का प्रस्ताव कलेक्टर दतिया को भेजा

ग्वालियर । विगत दिनों चिरगांव झांसी के पास मृत परिवारो को 5-5 लाख रू दिए जाने एवं घायलो केा 2-2 लाख  एवं उनका निशुल्क इलाज किया जाने को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रभूदयाल जौहरे ने कलेक्टर दतिया को भेजे गए पत्र में कहा कि तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन के द्वारा मृतकेा के परिवारजनो केा आर्थिक सहायता एवं घायलो को आर्थिक सहायता एवं निशुल्क इलाज किया जाना चाहिए।

मप्र कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रभूदयाल जौहरे ने आज बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भांडेर द्वारा कलेक्टर दतिया को भेजे गए प्रस्ताव में मुख्यमंत्री स्वेच्छाअनुदान के अंर्तगत सहायता देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पत्र की प्रति मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ  को भेजी गई हे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाबाओं का स्वर्ग क्यों है हिंदुस्तान?

  दुनियां में यदि बाबाओं के लिए कोई स्वर्ग है तो वो है हिंदुस्तान. हिंदुस्तान में किसी भी उम्र, जाति या मजहब का बाबा रातों-रात करोडपति हो सक...