रविवार, 31 अक्टूबर 2021

गरीब व जरूरतमंद की दीपावली भी अच्छी मने - ऊर्जा मंत्री तोमर

38 नम्बर कार्यालय पर जरूरत मदों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चैक


ग्वालियर/ गरीब व जरूरत मंद की भी दीपावली अच्छी मने, वह भी अपनी पसंद के कपडे पहन सकें व जरूरत का सामान ले सकें इसलिए आज दीपावली से पहले जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरण किये जा रहे हैं। इस आशय के विचार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहाँ रेसकोर्स रोड़ ग्वालियर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर चैक वितरण करते समय व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर स्वेच्छानुदान से 94 जरूरमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

    ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व असहायों की हितैषी सरकार है। वह सभी के हितों का ध्यान रखती है। सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एक रूपये किलो अनाज दिया जा रहा है। नि:शुल्क इलाज मिले इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही पट्टे देने का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है।

     तोमर ने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। हर पात्र हितग्राही को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिले हमारा यही प्रयास रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...