गुरुवार, 6 जनवरी 2022

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस भवन पर 7 जनवरी को

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज 7 जनवरी को कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर प्रात: 10:00 बजे प्रारंभ होगा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पंजीकृत कांग्रेस कार्यकर्ता ही सम्मिलित रहेंगे, प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षण शिविर प्रभारी पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा, ग्वालियर जिले के प्रभारी श्री अविनाश भार्गव, प्रदेश प्रवक्ता विभा पटेल, मृणाल पंत एवं डॉ लालू भदोरिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे, प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियां, कांग्रेस का इतिहास, अनुशासन, केंद्र एवम प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रशिक्षित किया जाएगा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने आगे बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिन कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है उन्हें 9:30 बजे कांग्रेस भवन पर पहुंचना होगा एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन शाम 5:00 बजे होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...