शनिवार, 29 जनवरी 2022

जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

ग्वालियर / मौजूदा वर्ष के दौरान जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गणेश चतुर्थी बुधवार 31 अगस्त, महानवमी (दशहरा) मंगलवार 4 अक्टूबर एवं भाईदूज (दीपावली) मंगलवार 27 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। स्थानीय अवकाशों से संबंधित यह आदेश बैंक, कोषालय व उप कोषालयों पर लागू नहीं होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन 8 जुलाई को

  ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के अशोकनगर के मुंगावली कस्बे में राजनैतिक द्वेष के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर करने के विरो...