शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

टीकमगढ़ के बम्होरी कला में अहिरवार समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित सरपंच का किया तुलादान

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़/  बम्होरी कला बड़ा मोहल्ला में डॉक्टर राजेंद्र कुमार गौतम ने नव सरपंचया श्रीमती सुषमा परिहार का 11 प्रकार के फलों से किया गया तुलादान कार्यक्रम संपन्न कराया गया जो कि बड़ा मोहल्ला में सैकड़ों की तादाद में समस्त अहिरवार समाज उपस्थित रहे बड़े हर्ष उल्लास के साथ तुलादान कार्यक्रम किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सिंह परिहार फोजी भान सिंह परिहार दिब्बू तिवारी रामपाल सिंह पंच वार्ड क्रमांक 3 एवं श्यामलाल अहिरवार पूर्व सरपंच हरनारायण कुशवाहा आनंदी कुशवाहा पहलवान कुशवाहा आदि समस्त समाज के लोग उपस्थित रहे l

कार्यक्रम विष्णु पैथोलॉजी लैब झांसी के संचालक डॉक्टर राजेंद्र कुमार गौतम के द्वारा कराया गया l

सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह फौजी ने सभी अहिरवार समाज एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा कि हम ग्राम बमोरी कला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे एवं जो भी हम से मदद होगी हम हर हाल में पूरा करेंगे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 सितम्बर 2025,शनिवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:09 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:18 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...