बुधवार, 27 जुलाई 2022

जतारा के करमोरा गांव में प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़/ जिले की जतारा तहसील अंतर्गत ग्राम करमोरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाबालिक प्रेमी जोड़े ने रात में कमरे के अंदर एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह नजारा जैसे ही परिजनों मैं देखा तो उनके होश उड़ गए यह सूचना गांव में खेलते ही गांव में सनसनी फैल गई इस घटना की सूचना जतारा पुलिस को दी गई जतारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर सबों को जतारा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जहां पर उनका पोस्टमार्टम कर के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया वहीं जतारा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा का नया शत्रु नमाजवाद

  मै भाजपा का अहसानमंद हूँ, क्योंकि ये दल मुझे रोजाना लिखने के लिए नये शब्द और मुद्दे मुहैया कराने में घणीं मदद करती है. जून के आखरी दिन पता...