मंगलवार, 19 जुलाई 2022

प्रेमप्रसंग के चलते नवविवाहित युवक की गई जान

पत्नी व उसके प्रेमी, अन्य दो पर लगे हत्या के आरोप



प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़ / बीते दिनों जतारा थाना अंतर्गत ग्राम हरपुरा में एक युवक का शव खेत पर दिखाई दिया इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई जिसकी पहचान हरपुरा निवासी नवीन घोष के नाम से की गई थी बताया गया था कि नवीन की शादी 3 जुलाई को गुरसराय उत्तर प्रदेश निवासी अंजलि से हुई थी और शादी के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था l

जतारा एसडीओपी दिलीप पांडे द्वारा बताया गया कि हत्या की जानकारी मिलते ही जतारा थाना निरीक्षक त्रिवेंद त्रिवेदी एवं एफ एस एल अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था एवं खोजबीन कि जा रही थी घटना के बाद परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जिसमें जानकारी प्राप्त हुई थी कि शादी के बाद पति पत्नी के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे और बताया गया है कि मृतक नवीन घोष की पत्नी अंजलि घोष की शादी उसकी बिना मर्जी के की गई थी और बह किसी और से प्रेम करती थी जिसके चलते उसने अपने प्रेमी अक्षय उर्फ राजा के साथ मिलकर नवीन को मारने की योजना बनाई और योजना के चलते नवीन को खेत पर भेजा गया जहां पर अंजलि के प्रेमी अक्षय अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था नवीन के खेत पर पहुंचते ही उनके द्वारा धारदार हथियार से नवीन पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा बताया गया है सघन पूछताछ के दौरान अंजली द्वारा मामले का खुलासा किया गया है अभी पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर मामले का खुलासा किया है घटना के तीन आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है अंजलि का प्रेमी ब 2 साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं 24 घंटे के अंदर घटना की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और कहा गया है कि अन्य 3 आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 सितम्बर 2025,शनिवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:09 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:18 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...