रविवार, 5 फ़रवरी 2023

चंदेरा थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते हुए टेक्टर किया जप्त

Aapkedwar news -अजय अहिरवार  

चंदेरा- जिले भर मे अवैध रेत का करोवार बड़ी हद तक फल फूल रहा है रेत माफिया बड़े पैमाने पर अवैध रेत का करोवार पुलिस की आंखो मे धूल झोककर कर रहे है और राजस्व को करोड़ो का चूना लगा रहे है। ऐसा ही मामला थाना चंदेरा के जेवर चौकी के अन्तर्गत ग्राम जेवर मे देखने को मिला है आपको बता दे की यहाँ जेवर ,उपरारा मे रेत माफिया पुलिस की आंखो मे धूल झोककर दर्जनो अवैध रेत के वाहन चला रहे है। आज चंदेरा थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा चलाये जा रहे अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये आज थाना प्रभारी चंदेरा शैलेंद्र सक्सेना द्वारा पुलिस बल के साथ आज दिनांक 05.02.2023 को एक अवैध रेत परिवहन करते हुये ट्रेक्टर लाल रंग का महिन्द्रा 585 ट्रेक्टर मय ट्राली के जिसमें रेत बालू भरी हुई थी जिसको मय चालक वीरसिंह यादव पिता विजय यादव उम्र 25 वर्ष निवासी जेवर थाना चंदेरा को मौके पर रेड कार्यवाही कर पकड कर अभिरक्षा में लिया गया टेक्ट्रर चालक के पास रेत परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज न होने पर थाना चंदेरा में अप.क्र.18/23 धारा 379 ताहि. पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि, शैलेन्द्र सक्सेना सउनि रेवाराम गौंड आर 55 आलोक सेंगर, आर. 147 तेजराम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिकी टैरिफ वार का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क  का श्रीगणेश आज बुधवार  से लागू हो रहा है। आज से ही देश मे...