शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

कलेक्टर एवं एसपी ने राज्यपाल के टीकमगढ़ जिले के आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


कलेक्टर  सुभाष कुमार द्विवेदी एवं एसपी  प्रशांत खरे ने आज महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगू भाई पटेल जी के टीकमगढ़ जिले के आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एएसपी  सीताराम ससत्या, एसडीएम टीकमगढ़  सीपी पटेल, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, तहसीलदार  आरपी तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ, शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य  एपी चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने एसपी प्रशांत खरे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़ पहुंचकर महामहिम राज्यपाल जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में की जा रहीं व्यवस्थाओं की जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने महाविद्यालय टीकमगढ़ में आयोजन स्थल पर निरीक्षण के दौरान पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक तैयारी करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कॉलेज के साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, छात्र-छात्राओं के बैठने, सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।  

तत्पश्चात कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने एसपी प्रशांत खरे के साथ ग्राम शिवराजपुरा पहुंचकर राज्यपाल जी के कार्यक्रम के संबंध में सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मड़खेरा सूर्य मंदिर, आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम शिवराजपुरा में स्कूल तथा अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम के संबंध में सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

ग्वालियर  । वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव क...