सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

पूर्व विधायक पिरौनिया ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा किया


भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा किया । उन्होंने भांडेर नगर,सैमई सिंधबारी आदि ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणजनों से मुलाकात की 

आज भांडेर में खटीक समाज के बरिष्ठ समाजसेवी डॉ जगदीश घनघौरिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अलावा पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने लोगों से मुलाकात की, सैमयी सिंधवारी मैं आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होकर हनुमान मंदिर की स्थापना में पूजन किया ।

*इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पन्नालाल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद धाकड, अशोक श्रीवास्तव, नारायण सिंह यादव, डॉ मनीष घनघौरिया, डॉ आनंद घनघौरिया, डॉ आशीष घनघौरिया, निर्भय सिंह दांगी, देवेन्द्र ओझा,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित  कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...