रविवार, 16 जुलाई 2023

माता रानी का आशीर्वाद लेकर किया पौधारोपण - उमाशंकर चढ़ार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़  :- जिस प्रकार से प्रकृति हमारा संरक्षण करती है उसी प्रकार से हम सभी को प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए इसी के चलते आज खेड़ापति माता मंदिर भोपाल में  पूजा अर्चना कर जग कल्याण की कामना की एवं पौधारोपण किया गया जिसमें पौधारोपण कर उनके संरक्षण हेतु संकल्पित हुए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार निबौरा  ने कहा कि पर्यावरण ही‌ है जो हम सभी को शुद्ध वायु के साथ प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध कराता है साथी   पेड़ों से बरसात पशु पक्षियों के आवास के केंद्र सुनिश्चित होते हैं पेड़ पौधों से हम सभी को ऑक्सीजन के साथ साथ औषधियां एवं अन्य कार्यों हेतु उपयोग किए जाते हैं पेड़ धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण  सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए  पौधे रोपते समय राहुल अहिरवार, मुकेश चढार‌ एवं भूपेंद्र सिंह चढ़ार साथ रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मोदी के धर्म दामाद से खफा हैं भाजपा के मुन्नाभाई

भाजपा कब किसे ' धनकड गति ' प्रदान कर दे, कहना कठिन है, लेकिन मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यानि हम सबके मुन्नाभाई किसी से ...