बुधवार, 16 अगस्त 2023

स्वतंत्रता दिवस पर पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत का एस. ए. एफ.ग्राउंड पर सम्मान किया गया

 

ग्वालियर /  77 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को   ग्वालियर प्रशासन द्वारा एस ए एफ ग्राउंड पर आयोजित गरिमापूर्ण स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष श्रीचंद वलेचा एवम् महासचिव श्रीचंद पंजाबी को समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमनसिंह तोमर  एवम् कलेक्टर  द्वारा सम्मानित किया गया I  श्रीचंद वलेचा जी की ओर से उनके सुपुत्र विजय वलेचा ने सम्मान पत्र ग्रहण किया ।

     इस अवसर पर पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर के पदाधिकारी गण भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमुख रूप से प्रहलाद रोहिड़ा,गोपाल मोटवानी,अमृत माखिजानी,मुकेश वासवानी ,धनराज दर्रा, निर्मल आइलानी,ओमप्रकाश छाबड़ा,सुशीलकुकरेजा, दिलीप रहेजा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिहार में जनादेश से पहले रार

और वही हुआ जिसकी आशंका थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मनमानी का मामला देश की सबसे बडी अदालत में पहुंच गया...