मंगलवार, 9 जनवरी 2024

विधानसभा आम चुनाव में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 78 शासकीय सेवक सम्मानित

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सौंपे प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह 

ग्वालियर 8 जनवरी / जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 78 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी को बधाई व शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व सहयोगी स्टाफ, मास्टर ट्रेनर्स, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व राजस्व निरीक्षक, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों सहित कुल 78 शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाठ्य पुस्तकों के जरिए ' हिस्ट्री ' बदलने का ' हिस्टीरिया 'I

 आजकल देश के भाग्य विधाताओं को हिस्टीरिया के दौरे फिर पडने लगे हैं. सरकार पाठ्य पुस्तकों के जरिए देश की हिस्ट्री बदलने की कोशिश कर रही है. इ...