इंजीनियर राहुल अहिरवार एवं पप्पू अहिरवार के प्रयास से ग्राम रैदासपुरा में रूड़ीवादी कुरूति मुंडन एवं मृत्यु भोज पर रोक लगाया गया

छतरपुर / ग्राम रैदासपुरा तहसील बिजावर जिला छतरपुर मैं इंजीनियर राहुल अहिरवार एवं पप्पू अहिरवार के प्रयास से समस्त ग्रामवासियों को समझाया गया,जिससे ग्राम रैदासपुरा में सह–सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम रैदासपुरा में कोई भी ग्रामवासी किसी भी ग्रामवासी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार पर पुरानी रूड़ीवादी कुरूती के अन्तर्गत मुंडन करवाने एवं तेरहवीं के भोजन करवाने के लिए दबाव नहीं बनायेगा अगर कोई भी पंच दबाव बनाता है, तो संबंधित पीड़ित शासन में उसके प्रति कानूनी कार्यवाही कर सकता है, ओर जिसके लिए पंच शासन के सहयोग हेतु बाध्य होंगे, और संबंधित दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...