सोमवार, 3 जून 2024

इंजीनियर राहुल अहिरवार एवं पप्पू अहिरवार के प्रयास से ग्राम रैदासपुरा में रूड़ीवादी कुरूति मुंडन एवं मृत्यु भोज पर रोक लगाया गया

छतरपुर / ग्राम रैदासपुरा तहसील बिजावर जिला छतरपुर मैं इंजीनियर राहुल अहिरवार एवं पप्पू अहिरवार के प्रयास से समस्त ग्रामवासियों को समझाया गया,जिससे ग्राम रैदासपुरा में सह–सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम रैदासपुरा में कोई भी ग्रामवासी किसी भी ग्रामवासी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार पर पुरानी रूड़ीवादी कुरूती के अन्तर्गत मुंडन करवाने एवं तेरहवीं के भोजन करवाने के लिए दबाव नहीं बनायेगा अगर कोई भी पंच दबाव बनाता है, तो संबंधित पीड़ित शासन में उसके प्रति कानूनी कार्यवाही कर सकता है, ओर जिसके लिए पंच शासन के सहयोग हेतु बाध्य होंगे, और संबंधित दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्या जस्टिस वर्मा पिछले दरवाजे से बच निकलेंगे ?

  दिल्ली में 14 मार्च को हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर लगी आग के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में सुप्री...