शनिवार, 31 अगस्त 2024

चिट फंड घोटाले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 2.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त


Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–थाना कोतवाली जिला टीकमगढ के बहुचर्चित चिट फंड घोटाले में  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी , अति. पु. अधी. श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा एक अन्य आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है। एवं आरोपी रविशंकर तिवारी के भाई विनोद तिवारी को गिरफ्तार कर करीब 2.25 करोड की संपत्ति सीज की गई है। जिसमें आरोपी विनोद के नाम भोपाल में तिलकराम होटल एवं उसकी पत्नि के नाम एक फ्लैट की रजिस्ट्रियां पुलिस व्दारा जप्त कर आरोपी विनोद पिता तिलकराम नि. ललितपुर हाल नि. भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गणों की संपत्ति के संबंध में और जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी विनोद पर पूर्व में भी इसी तरह का अपराध थाना पिपलानी में सन 2020 में दर्ज हो चुका है । आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 *सराहनीय कार्य* - उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, उनि० नीतेश जैन, उनि कमल पाठक, उनि आरडी कुशवाहा, उनि वीरेन्द्र परस्ते, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक आलोक, आरक्षक रिषी राय, आर सूरज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...