मंगलवार, 13 अगस्त 2024

देवीदयाल चौरसिया बने ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , समर्थकों में हर्ष की लहर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़,,ओ,बी सी, महासभा द्वारा जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम चंदेरा निवास  सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले को महासभा युवा मोर्चा का टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई,, इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने देवी दयाल चौरसिया का स्वागत करते हुए बधाई दी और ओ,बी सी, महासभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त देवीदयाल चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद चौरसिया, छन्नूलाल चौरसिया नेता जी, बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता,कन्तू चौरसिया, किशोरी लाल चौरसिया, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया,प़भुदयाल चौरसिया, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी,,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के सनकी मंत्रियों का इलाज कौन करेगा?

  मप्र की भाजपा सरकार में सनकी मंत्रियों की संख्या लगातार बढ रही है लेकिन इनका इलाज कोई नहीं कर पा रहा है. डॉ मोहन यादव सरकार के तमाम मंत्री...