आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) मैं ब्लॉक जिला प्रदेश स्तर की नियुक्तिया

मध्य प्रदेश ग्वालियर 19 अगस्त / आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस)के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने आज लखन लाल राठौर सेवानिवृत शिक्षक अधीक्षक करेरा जिला शिवपुरी को जिला अध्यक्ष शिवपुरी नियुक्त किया गया है इसी प्रकार श्रीमती पूजा कुमारी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है l 


 इसके साथ ही बालकृष्ण मेहोरिया को जिला शिवपुरी महासचिव नियुक्त करते हुए विकासखंड पिछोर और विकासखंड खनियाधाना का प्रभारी बनाया गया है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ,एवं ब्लाक अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी शीघ्र गठित कर प्रांत से अनुमोदन के उपरांत घोषित करने के निर्देश संघ के बायोलॉज के मुताबिक दिए गए हैं I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...