शनिवार, 17 अगस्त 2024

देशभर में भाईबहन के अटूट प्रेम के बंधन के त्योहार रक्षाबंधन की धूम मची है

 


किसी भी त्योहार पर मिठाई का बड़ा महत्व होता है

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- बम्होरी कलां वही दूसरी ओर डर भी बना रहता है की कहीं ये मिठाई मिलावट बाली न हो स्वास्थ्य की बड़ी फिकर बनी रहती है ऐसे में त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी सतर्क रहते है की कही आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलाबाड न हो पाए आपको बता दें आज कलेक्टर अवधेश शर्मा के आदेश पर अभीत अधिकारी शोभाराम रोशन के मार्गदर्शन में पलेरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बम्हौरीकलां में मिठाइयों की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने अमले के साथ धावा बोला है

आज दोपहर तड़के 2 बजे बस स्टैंड स्थित दर्जन भर मिष्ठान भंडारों पर जाके मावा बर्फी और सेव नमूने एकत्रित कर जांच हेतु राज्य परीक्षण केंद्र भोपाल भेजा गया ।

आज मैने कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा जी के आदेश पर टीम सहित बम्हौरीकलां से मावा बर्फी और सेव के नमूने एकत्रित कर लिए है जिन्हे जांच हेतु भोपाल भेजा जाएगा,ओर दोसी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी... मनीष कुमार जैन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...