टीकमगढ़ के बड़ागांव बाजार में रात्रि के समय दो साल के बालक का छूटा परिजन से साथ, डायल-100 जवानों ने परिजन से मिलाया

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / जिला टीकमगढ़ थाना बड़ागांव के बाजार में एक दो साल का बालक मिला है, जो अपने परिजन से बिछड़ गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 31-08-2024 को रात्रि में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर डायल-112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक पंकज राम पुरिया पायलेट सुरेंद्र सिंह लोधी ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में अनाउंसमेंट कर परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को उनके सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक संदीप अहिरवार पिता नाथू राम अहिरवार अपने परिजन के साथ बाजार आया था, जिसका साथ छूट गया था। परिजन द्वारा डायल 100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार   टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम...