टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ / पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  श्री अभिषेक गौतम के  नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा  दिनांक 21/22-09-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई । 

कांबिंग गश्त के  दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

👉15 स्थाई वारंट,46 गिरफ्तारी वारंट,175 जमानती वारंट तथा 246 समंसो की तामीली की गई ।

👉अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण कायम किए गए एवं जुआ एक्ट के 03 प्रकरण कायम  किए गए   

👉थाना क्षेत्रों में 02 जिला बदर,73 हिस्ट्रीशीटर,115 गुंडा बदमाश, 18जेल रिहा  आरोपियों को चैक किया गया।

👉जिला इकाई थानों में 02 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

👉 जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 1030 वाहन चेक किए गए जिनमें 140 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 47,800/- का समन शुल्क वसूला गया।

उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...