पलेरा थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ़्तार

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

टीकमगढ़:-  थाना पलेरा अंतर्गत निवासरत 18 वर्षीय युवती ने थाना पलेरा मे आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.11.24 को नन्दू उर्फ़ निरपत पुत्र वीरेंद्र जादौन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पडुआ थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ द्वारा फरयादिया के खेत पर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया है। आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना पलेरा पर अपराध क्रमांक 366/24 धारा  64,(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई IPS द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा पुलिस द्वारा आरोपी नन्दू उर्फ़ निरपत  जादौन को 12 घण्टे के अन्दर ग्राम पडुआ थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया  गया।

 पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उनि. जयेंन्द्र गोयल , आरक्षक ग्यान सिंह सेंगर, लक्षमन पटेल, भास्कर मिश्रा, रामकृष्ण कुर्मी, महिला आरक्षक महलका फरहीन की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को किया जागरूक ग्वालियर।...