शनिवार, 16 नवंबर 2024

बम्होरी कला पुलिस ने स्थाई वारंटी चारों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र 

टीकमगढ़ / पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बम्होरी कला पुलिस ने धारा 13 के अंतर्गत स्थाई वारंटी चारों आरोपी को आज ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग से  गिरफ्तार किया गया है जिसको बम्होरी कला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जतारा न्यायालय में पेश किया गया है बम्होरी कला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं जिससे संपूर्ण थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रश्मि जैन, मनोज मिश्रा, संगम नायक, केके पटेल, शैलेंद्र सिंह परिहार, धर्मेंद्र नायक,सीताराम कुशवाहा, केदारी लाल अहिरवार, जीवनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन क्षेत्र में अतिक्रमित वन भूमि पर जुताई करते ट्रैक्टर किया गया जप्त

  वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार की लगातार कार्यवाही Aapkedwar news –अजय अहिरवार  जतारा–वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के...